Mirzapur News: गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने के लिए जुम्मे की नमाज का समय बदलने की मौलाना की अपील

Mirzapur News: जुमे की नमाजे विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर होती है वो इलाके जहा पर मिली जुली आबादी है। उन इलाकों की मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय 2 बजे रखने की अपील मौलाना ने किया है।;

Update:2025-03-09 14:59 IST

Mirzapur News Today Maulana Appeals For Change in Friday Namaz Time to Maintain Ganga Jamuna Culture

Mirzapur News: मिर्ज़ापुर, होली त्यौहार के दिन मौलाना नजम अली खान काजी- ए-शहर ने किया मुसलमानों से अपील, जुमा के नमाज का वक्त दो बजे किया जाय। जुमे की नमाज को लेकर मौलाना ने मुस्लिमों से किया अपील। जुमे के दिन होली का त्यौहार पड़ने की वजह से जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज के समय मे बदलाव का ऐलान किया है। मौलाना नजम अली खान काजी-ए-शहर ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से दोपहर एक बजे की बजाय दोपहर दो बजे जुमे की नमाज पढ़ने का अपील किया है। जुमे की नमाजे विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर होती है वो इलाके जहा पर मिली जुली आबादी है। उन इलाकों की मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय 2 बजे रखने की अपील मौलाना ने किया है।

जानिए मौलाना ने क्या कहा

मौलाना नजम अली खान काजी- ए-शहर ने Newstrack से बातचीत में कहाकी," रमजान के महीने में होली का त्यौहार पड़ रहा है, इसलिए हिंदू भाइयों को होली की मुबारकबाद देता हूं। यह महीना रमजान का महीना है,हर मुसलमान इस बात की कोशिश करता है पूरा महीना इबादद में गुजारे. हर रोजा रखने वाला व्यक्ति विश्वास दिलाता है कि उसकी वजह से किसी को तकलीफ नहीं पहुंचे.इस साल रमजान के महीने में 14 मार्च को होली का त्यौहार है। जुमा की नमाज और होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए। शहर के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक मीटिंग किया हूं.जिसमें यह फैसला हुआ। जुमा की नमाज को एक घंटे बढ़ा दिया जाय. एक बजे की जगह दो बजे कर दिया जाय। हिन्दू भाइयों को होली खेलने में कोई खलल नहीं हो। मुसलमान भाइयों को भी नमाज पढ़ने में कोई खलल नहीं हो। मुस्लिम समाज से यह भी अपील किया है कि दूर दराज न जाकर अपने घरों या पास की मस्जिद में नमाज पढ़े.गलती से अगर कोई रंग डाल देता है तो उसको नजरअंदाज करे। सब्र से काम ले, गंगा जमुनी तहजीब की मिर्जापुर मिसाल पेश करती है।

Tags:    

Similar News