Mirzapur News : नशा मुक्ति केंद्र पर पीटने से हुई थी मौत, पुलिस ने खोला नशा मुक्ति केंद्र का खौफनाक राज

Mirzapur News: 28 फरवरी को हुए युवक तौसीफ की मौत में दो अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल, आलाकत्ल लोहे की पाइप और लकड़ी का बेंत किया बरामद ।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-03-02 19:33 IST

Mirazapur News

Mirzapur News: नशा से मुक्ति दिलाने के नाम पर होती है भर्ती मरीजों की पिटाई, 28 फरवरी को हुए युवक तौसीफ की मौत में दो अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल, आलाकत्ल लोहे की पाइप और लकड़ी का बेंत किया बरामद । मौत के पहले मार से अजीज आकर तौसीफ ने किया था भागने का प्रयास, सीसीटीवी में दिखे मौत से कुछ घंटे पहले उसे पकड़ कर नशा ले जाते अभियुक्त । नशा मुक्ति केंद्र का सच वहां से बच कर निकले युवक ने भी बताया, 3 लोग जमीन पर लेटा कर पकड़े रहते है और दो लोग बेरहमी से लाठी से पीठ और कमर के नीचे वार करते है।

पुलिस ने खोला नशा मुक्ति केंद्र का राज

मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बसही निवासी परिवार के इकलौते युवक तौसीफ आलम की मौत का राज खुल गया है बीते 28 फरवरी को पीट पीट कर उसे मौत दिया गया था। नशा के लत को छुड़ाने के लिए उसे लंका पहाड़ी गांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर 14 फरवरी को भर्ती कराया गया था। तौसीफ की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे भी उसी दिन जाम किया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया । उसी दिन के मिले सीसीटीवी फुटेज में मौत से पहले युवक को ले जाते नशा मुक्ति केंद्र के दो लोग शिवम् तिवारी और रामशंकर प्रजापति दिखाई दिए । दोनो अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि भागने का प्रयास किया था पकड़ कर लाने पर अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था जिसपर आक्रोश में आकर पिटाई करने से उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस स्टेशन ने बताया कि दोनों उपायुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है-

नशा मुक्ति केंद्र का सच एक दूसरे युवक ने भी सामने

नशा मुक्ति केंद्र का सच एक दूसरे युवक ने भी सामने लाया है जो वहां नशा की मुक्ति के लिए भर्ती हुआ था ।करीब 5 माह पूर्व केंद्र से लौटे अर्जुन यादव ने खुलासा किया। नशा मुक्ति केंद्र मेंबसही निवासी 35 वर्षीय तौसीफ आलम की मौत के बाद अपने दर्द को छिपा कर बैठे अर्जुन ने नशा मुक्ति केंद्र की असलियत बयाँ किया। बताया कि किसी से कुछ भी बताने पर वह और पिटाई की धमकी देते हैं। अर्जुन ने मुक्ति के नाम पर इलाज के बहाने पिटाई किए जाने का आरोप लगाया। बताया कि उसे माँ ने सिविल लाइन स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। यह लोग 10 माह के कोर्स की बात करते हैं । इस दौरान उसे जमीन पर लेटा कर यातना दी गई। इलाज के नाम पर उसे 700-800 लाठी मारा गया। उसका एक हाथ टूट गया है। बर्बर पिटाई के निशान आज भी उसके तन पर हैं । वहा से मिली धमकी और परिवार में पड़े शादी के कारण अब तक चुप रहा। लेकिन तौसीफ की मौत से वह हिल गया । नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के नाम पर पिटाई की जाती हैं - 

Tags:    

Similar News