Mirzapur News: बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर, दस श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Mirzapur News: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस की भीषण टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।;
Mirzapur News (Photo Social Media)
Mirzapur News: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस की भीषण टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रयागराज के मेजा इलाके का पूरा मामला। बोलोरो और बस में भीषण टक्कर हुई है। घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के श्रद्धालु संगम में स्नान करके बोलेरो से लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं, बस में सवार लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले थे।
आपको बता दें कि प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर रात दो बजे के लगभग हुए हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ने के लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ से यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को असपताल भिजवाया और मृतकों के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तड़के सुबह होने तक अफरातफरी मची रही। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।
हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आ जाना माना जा रहा है। हादसे के वक्त बस और बोलेरो के सभी यात्री गहरी नींद में थे।
प्राप्त विस्तृत जानकारी के मुताबिक यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हुई है। बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बोलेरो पिचक गई। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में जा रहे थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।