Mirzapur News: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी पहुंचे मिर्जापुर, बोले मैं अपनी कर्मभूमि मिर्जापुर को कभी नहीं भूल सकता

Mirzapur News: मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि दुनिया की नीतियां शांतिपूर्ण कैसे हो समावेशी हो युद्ध नहीं शांति की बात होनी चाहिए ।;

By :  Admin 2
Update:2025-03-08 17:07 IST

Mirzapur News: मिर्जापुर, बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर कार्य करते हुए नोबेल पुरस्कार पाने वाले कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि 40-50 वर्ष पूर्व शुरू किए गए आंदोलन से देश ही नहीं दुनिया के देशों में बाल अधिकार कानून बना । आज संगठित या असंगठित क्षेत्रों हो बाल मजदूरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए और हजारों बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। मीरजापुर और इसके पड़ोसी जनपद भदोही में काफी कार्य किया था जिसके चलते यहां से काफी लगाव है। बचपन बचाओ आंदोलन में साथी रहे समाजसेवी रामशंकर चौरसिया के अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि दुनिया की नीतियां शांतिपूर्ण कैसे हो समावेशी हो युद्ध नहीं शांति की बात होनी चाहिए ।

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी पहुंचे मिर्जापुर

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपनी कर्मभूमि मिर्जापुर को लेकर कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन में उनके वरिष्ठ साथी रमाशंकर चौरसिया के अभिनंदन समारोह में पहुंचे श्रद्धा के ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुनिया की नीतियां शांतिपूर्ण कैसे हो समावेशी हो युद्ध नहीं शांति की बात हो यह आज का दौर है जहां सभी तेजी से विकास कर रहे हैं पर समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है कहा कि करुणा के वैश्वीकरण का नया अभियान शुरू किया गया है आज हम खूब मंडूक होकर सो रहे हैं पर्यावरण का सर्वनाम हो रहा है युद्ध हो रहा है यह आपके बड़े मुद्दे हैं पीड़ितों के साथ ईमानदारी का रिश्ता होना चाहिए लोकतंत्र के सभी स्तंभों को मिलकर समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए कार्य करना चाहिए

Tags:    

Similar News