Mirzapur News: दरिंदा पुलिस मुठभेड़ में घायल, बालिका से छेड़खानी कर वीडियो किया था वायरल
Mirzapur News: सोनगढ़ा निवासी पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है।;
Mirzapur News (Image From Social Media)
Mirzapur News: हलिया थाना क्षेत्र के सुनसान रास्ते पर बालिका से अभद्रता और अश्लीलता का वीडियों सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ था। जिसमें एक लड़की के साथ तीन लड़को द्वारा बदतमीजी व छेड़खानी की जा रही है । पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक युवक को मुठभेड़ के बाद आज गिरफ्तार किया। सोनगढ़ा निवासी पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है । जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है । इस मामले में 2 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के जंगल में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का वायरल वीडियों का पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। मामले में 4 युवकों का नाम प्रकाश में आया । थाना हलिया पर मामला दर्ज किया गया । मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी पिंटू पाल के मुरलिया जंगल में छिपने की जानकारी मिली। जो कहीं भागने की फिराक में था। सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में पिंटू पाल को गिरफ्तार किया। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है । उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामले में शामिल सोनगढ़ा निवासी 2 आरोपियों दीपक भट्ट पुत्र जितेन्द्र कुमार व विवेक पाल पुत्र ठंड पाल को अन्य स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । चौथा आरोपी आजाद फरार बताया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है।
बलात्कार करने के लिए उतार रहे थे पीड़िता के कपड़े
दरअसल, यहां एक किशोरी के साथ दरिंदगी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक जंगल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी। बताया गया है कि हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक दुष्कर्म करने के लिए जबरन उसके कपड़े उतारने लगा, युवक द्वारा किशोरी के कपड़े उतारने और उसके चीखने चिल्लाने का वीडियो और फोटो उसके साथी बनाने लगे. लड़की से दरिंदगी करने वाले युवकों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई थी।