Mirzapur News: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा, दो लड़कियों की गंगा में डूबने से मौत

Mirzapur News: चुनार थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव की घटना, सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों के प्रयास से दो डूबी लड़कियों का शव हुआ बरामद।;

Update:2025-02-26 16:53 IST
Mirzapur Latest News Today Two Girls Died Due to drowning in Ganga Snan on Mahashivratri

Mirzapur Latest News Today Two Girls Died Due to drowning in Ganga Snan on Mahashivratri

  • whatsapp icon

Mirzapur News: मिर्जापुर, महाशिवरात्रि पर गंगा तट पर स्नान करने गई चार लड़कियां गहरे पानी में जाने से डूबी, घाट पर मौजूद लोगों के प्रयास से दो को बचाया गया, दो की डूबने से हुई मौत। चुनार थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव की घटना, सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों के प्रयास से दो डूबी लड़कियों का शव हुआ बरामद।

गांव में पसरा सन्नाटा

यूपी के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव में सुबह 8 बजे के बाद गांव की महिलाओं के साथ महाशिवरात्रि पर गंगा नदी में स्नान करने गई चार लड़कियां गहरे पानी में जाने से डूब गई । लड़कियों के डूबने के बाद मची चीख पुकार को सुनकर नदी के तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने प्रयास कर दो को बाहर निकाल लिया जबकि दो को बचाया नहीं जा सका। गंगा नदी में हादसा चुनाव थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव का है गांव की कुछ महिलाएं और लड़कियां गंगा स्नान कर रही थी सभी गंगा स्नान करने के बाद अपना वस्त्र बदलने लगी इसी भी दो लड़कियां फिर से गंगा में स्नान करने गई और गहरे पानी में डूबने लगी जिसको देखकर साथ आई दो और लड़कियां उनको बचाने गई और वह भी डूबने लगी । लड़कियों को डूबता देख महिलाओं ने चिकन चिल्लाना शुरू किया जिसे सुनकर तट पर मौजूद स्थानी लोगों ने किसी तरह दो लड़कियों को बचा लिया पर दो अन्य लड़कियां डूब गई

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

घटना की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया । पुलिस और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर डूबी लड़कियों की खोज में जुट गया । लगभग 2 घंटे तक खोजने के बाद डूबी दोनों लड़कियों को बाहर निकाला गया । मेडिकल जांच करने पर पाया गया कि दोनों की मौत हो चुकी है। शवों को कब्जे में लेकर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है -

Tags:    

Similar News