Mirzapur News: पोस्टमार्टम हाउस से गायब मिली डेथ बॉडी, परिजन रहे हलकान, जांच में जुटी पुलिस
Mirzapur News: 24 वर्षीय अमित कुमार गुप्ता की पोस्टमार्टम हाउस से डेड बॉडी गायब, परिजनों में हड़कंप। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।;
Mirzapur News Dead body missing from post-mortem house (Photo: Social Media)
Mirzapur News: चुनार थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हुए मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद जरहा गांव के निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार गुप्ता की डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस से गायब होने की सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। शनिवार को पहुंचे परिजन युवक का शव न मिलने पर हलकान हैं। मौके पर पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में लगे हैं। मुर्दाघर से मुर्दा गायब होने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
राम कपूर गुप्ता, मृतक के चाचा का आरोप है कि, " लुधियाना में काम करने वाला सिंगरौली निवासी अमित कुमार गुप्ता ट्रेन से अपने घर जाने के लिए सवार हुआ था। उसे 3 तारीख की सुबह तक रेणुकूट पहुंचना था। इसके पहले ही वह चुनार थाना इलाके में हादसे का शिकार हो गया।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
परिजनों को सोशल मीडिया और पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। जिस पर आज लोग चुनार थाने पहुंचे। जहा युवक का फोटो दिखाया गया। परिजनों ने मृतक की पहचान अमित के रुप में किया। चुनार थाने पर कागजी कार्रवाई किया गया। परिजनों को करीब 35 किलोमीटर दूर उन्हें पोस्टमार्टम हाउस मिर्जापुर भेजा गया। जहां परिजनों को शव दिखाया गया। लेकिन उनके परिवार के सदस्य अमित कुमार का शव मुर्दाघर से गायब था। जिस पर उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा । बताया कि शव गायब है।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पुलिस
जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुँच गए हैं। शनिवार को 3 शव का अंत्य परीक्षण किया गया। मृतक अमित के भाई संस्कार अग्रहरि का आरोप है कि," शव लापरवाही के चलते दूसरे को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटीं हैं,"। हालांकि पुलिस का अभी तक इस पूरे मामले पर बयान नहीं आया है।