Moradabad News: धार्मिक नारे लगवाने और दाढ़ी खींचने का आरोप लगाने वाले आसिम हुसैन के मामले में नया मोड़

जीआरपी ने मारपीट का आरोप लगाने वाले आसिम हुसैन के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।;

Report :  Shahnawaz
Update:2023-01-17 21:41 IST

FIR। (Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के मुस्लिम व्यक्ति के साथ चलती ट्रेन में मारपीट और धार्मिक नारे लगवाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है, जीआरपी ने मारपीट का आरोप लगाने वाले आसिम हुसैन के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है पूरा मामला ही फर्जी पाया गया है , उक्त व्यक्ति द्वारा ट्रेन में सफर कर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी ऐसा सी ओ जी आर पी ने अपनी जांच करने के उपरांत बताया था।

12 जनवरी रात की बताई जा रही घटना

दरअसल घटना 12 जनवरी रात उस समय की बताई जा रही है, जब आसिम हुसैन नाम का व्यक्ति दिल्ली से चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रहा था, पीड़ित के अनुसार कुछ युवकों ने उसे चोर बताते हुए मारपीट की और उसकी बेल्ट से पिटाई करते हुए उसकी दाढ़ी खेचते हुए उस पर जय श्री राम।के नारे लगाने का दबाव बनाया गया था ,ऐसा आसिम हुसैन ने मीडिया के सामने दिया था ऐसा उसने किउ कहा था जबकि सी ओ जी आर पी ने आसिम दोवारा दिये गए वक्तव्य का खंडन किया था कि ऐसा ट्रेन कुछ नही हुआ था ।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीआरपी ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन तीन दिन बाद जीआरपी ने अपनी जांच में पाया कि आसिम हुसेन ने सफर कर रहे एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके कारण युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, उसी मामले में अब शाहजहांपुर जनपद को रहने वाली युवती ने मुरादाबाद जीआरपी में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद आरोपी आसिम हुसेन को हिरासत में ले लिया गया है, और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

Tags:    

Similar News