Bareilly News: बरेली की दानिया खान का वीडियो वायरल, आइए जाने क्यों CM योगी और SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार?

Bareilly Crime News: उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर अपने पिता से परेशान न करने की बात कही है...;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-25 16:32 IST

Bareilly Crime News Today Muslim Girl Dania Khan Video Viral 

Bareilly Crime News: बरेली प्रेम नगर थाना क्षेत्र की दानिया खान का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दानिया खान ने कुछ दिन पहले सनातन धर्म अपनाने का वीडियो वायरल किया था अब उसने वीडियो वायरल कर सीएम योगी और एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर अपने पिता से परेशान न करने की बात कही है। इस मामले में थाना प्रेम नगर पुलिस का कहना है की युवती और युवक की तलाश की जा रही है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उनके बयान लिए जाएंगे।

जाने क्या है पूरा मामला

दानिया खान इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का वीडियो भी वायरल किया है जिसमें दानिया और हर्षित दोनों मंदिर के बाहर आते हुए और गले में वरमाला पहने हुए हैं, जिसमें हर्षित कह रहा है कि उन दोनों ने शादी कर ली है। जिसके बाद से दानिया ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में वह अपने पापा पर आरोप लगा रही है कि उसके पापा ने वीडियो शेयर करके बताया कि उसकी बेटी पागल है।

बताते चलें कि 5 फरवरी की रात 8:00 बजे दानिया अचानक घर से लापता हो गई थी।उसके पिता और परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन दानिया का पता नहीं चला। वहीं 6 फरवरी को पिता ने प्रेम नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने दानिया की फोटो को बरेली के आसपास जनपद में भेज दिया। जिसके बाद दानिया ने एक के बाद एक तीन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें अपनी मर्जी से घर छोड़कर शादी करने और पिता से शिकायत वापस लेने की बात कही, उसके बाद दानिया के पिता ने थाना प्रेम नगर में तहरीर देकर उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

क्या कहा पुलिस ने 

आपको बता दें कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दानिया के पिता ने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसे अब अपहरण की धाराओं में बदल लिया गया है। पुलिस दानिया और उसके प्रेमी की तलाश कर रही हैं। वहीं दानिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य से मदद की गुहार लगाई है। 

Tags:    

Similar News