मुरादाबाद: बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को ट्रैफिक पुलिस दिखा रही सिनेमा
यूपी के मुरादाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस बगैर हेलमेट वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा दिखा रही है।;
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस बगैर हेलमेट वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा दिखा रही है। फिल्म देखने के बाद लापरवाह चालक शपथ लेने के साथ-साथ हलफनामा भी भर रहे हैं।
मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस लोगों को सिनेमा में देश के भयावह सड़क हादसे दिखाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
ऑडियो-विजुअल शो के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि अगर यातायात के नियमों का पालन नहीं करोगे तो क्या-क्या हादसे हो सकते हैं।
हेलमेट की उपयोगिता और वाहन चलाने के दौरान मामूली चूक जीवन में किस तरह मुसीबत लेकर आती है, सिनेमा में इस तरह के दृश्य दिखाए गए हैं। फिल्म दिखाने के बाद लापरवाह चालकों को पुलिस के द्वारा शपथ भी दिलाई जा रही है कि वो यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरतेंगे।
--आईएएनएस