8 IAS अफसरों का चार्ज संभालेंगे ये अफसर, मृत्युंजय कुमार को बड़ी जिम्मेदारी

Update:2017-09-22 20:40 IST

लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है। इसमें वर्ष 2000 से 2009 बैच के अफसर शामिल होंगे। इनमें ऐसे आठ वरिष्ठ आईएएस अफसर भी शामिल हैं। जो शासन में प्रमुख सचिव के तौर पर विभिन्न विभागों में काम काज देख रहे हैं। इनकी ट्रेनिंग 20 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगी। नियुक्ति विभाग ने इस दौरान उनके विभागों का चार्ज अलग—अलग अफसरों को सौंप दिया है।

ये भी देखें: बॉक्स ऑफिस पर होगी बाप-बेटी की टक्कर, इसमें अमिताभ का साथ देंगे ऋषि कपूर

इन अफसरों को दिया गया चार्ज

महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण के पद पर है। ट्रेनिंग पर रहने के दौरान उनके विभागों का चार्ज प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उदयोग अनिल कुमार को सौंपा गया है।

देबाशीष पण्डा, स्थानिक आयुक्त उ0प्र0, नई दिल्ली, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर का चार्ज नोएडा के सीईओ आलोक टंडन को दिया गया है।

ये भी देखें:दुर्गा पूजा, मुहर्रम और दशहरा लेगा योगी की अग्निपरीक्षा, तैयारी तो मजबूत है !

नवनीत कुमार सहगल, प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोदयोग का काम, प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोदयोग विभाग मुकुल सिंघल देखेंगे।

डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव, वाहय सहायतित विभाग का चार्ज संजीव सरन, अपर मुख्य सचिव नियोजन विभाग के पास रहेगा।

मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव लघु सिंचाई, विशेष कार्याधिकारी नोएडा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का चार्ज प्रमुख सचिव पशुधन सुधीर एम बोबड़े के पास रहेगा।

ये भी देखें:जगी एक आस..अब होगा किन्नर समाज का विकास, इस संस्था ने उठाया बेड़ा

प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल का काम सचिव मुख्यमंत्री मृत्युंजय कुमार नारायण संभालेंगे।

प्रमुख सचिव चीनी उदयोग एवं गन्ना विकास संजय भूसरेडडी का काम प्रमुख सचिव खादय एवं रसद विभाग निवेदिता शुक्ला वर्मा देखेंगी।

प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद का चार्ज प्रमुख सचिव उदयान एवं खादय प्रसंस्करण सुधीर गर्ग को दिया गया है।

Tags:    

Similar News