मुस्लिम महिला ने बनाई मोदी-योगी की पेंटिंग, ससुराल वालों ने निकाला घर से

Update:2017-09-09 21:26 IST

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर गांव में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो पेंटिंग बनाने को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

ये भी देखें: BJP सांसद हुकुम सिंह ने मोदी, योगी और मुस्लिमों पर दिया विवादित बयान

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव के मोहम्मद शमशेर खान ने अपनी पुत्री नगमा परवीन (24) की शादी इसी थाना क्षेत्र के ही बसारिकपुर गांव के हाजी सेराजूल खान के पुत्र परवेज खान के साथ 26 नवंबर 2016 को की थी।

ये भी देखें: सीएम योगी का Time Management बन रहा नौकरशाहों के लिए गले की हड्डी

नगमा के पिता शमशेर खान का आरोप है, कि ससुराल में हंसी खुशी रह रही उसकी पुत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी का पेंटिंग बना दिया। उसने अपनी बनाई पेंटिंग पति व ससुराल के अन्य लोगो को दिखा दी , जिसके बाद ससुराल के सभी लोग उसपर नाराज हो गए तथा उसे मार-पीट कर घर से निकाल दिया।

ये भी देखें: बड्डे स्पेशल! इस बार तो अटल के ‘कद’ से भी आगे निकल गए मोदी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शमशेर खान की शिकायत पर सिकन्दरपुर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 498 ए , 323 व 3 एवं 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पति परवेज, उसके भाई फिरोज, सास कलीमुन निशा, ननद अफसाना खातून व देवरानी लैला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।

ये भी देखें: … तो इसलिए सौंपी गई सुष्मिता देव को महिला कांग्रेस की कमान !

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है तथा मामले को मीडिएशन सेंटर को संदर्भित किया गया है ।

 

Tags:    

Similar News