तीन तलाक पर SC की सुनवाई से पहले मुस्लिम महिलाओं ने 100 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ

11मई को सुप्रीमकोर्ट के सविंधान पीठ में तीन तलाक को लेकर सुनवाई होनी है। इस सुनवाई से ठीक पहले वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन के साथ तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने 100

Update:2017-05-10 18:33 IST
तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बहुविवाह और निकाह हलाला की भी होगी समीक्षा

वाराणसी : 11मई को सुप्रीमकोर्ट के सविंधान पीठ में तीन तलाक को लेकर सुनवाई होनी है। इस सुनवाई से ठीक पहले वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन के साथ तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर तीन तलाक से मुक्ति की कामना की।

लाखों महिलाओं का एक ही दुख : तीन तलाक

- 3 तलाक से लाखों मुस्लिम महिलाएं पीड़ित है। इन महिलाओं की एक ही मांग है कि इस कुप्रथा को खत्म किया जाए।

- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ये महिलाएं संकट मोचन बजरंगबली के सामने अपनी फरियाद लेकर आई है और 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर ईश्वर से तीन तलाक और हलाला से भक्ति की फरियाद की।

- इन तलाक पीड़ितों में कुछ ऐसी मुस्लिम महिलाएं थी जो अपने शौहर द्वारा तीन तलाक दिए जाने पर आज नर्क की ज़िंदगी जी रही हैं।

आरएसएस के कार्यकर्ता ने दिया महिलाओं का साथ

- इन तलाक पीड़ितों का साथ देने और उनका दर्द बांटने आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नेता इंद्रेश कुमार भी पहुंचे।

- इन्होंने और पातालपुरी मठ के पीठाधिस्वर ने एक साथ मुस्लिम महिलाओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।

- इस अवसर पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई होनी है उसके पहले मुस्लिम महिलाओं की इस अर्जी में हम भी उनका साथ देने आए हैं।

- तीन तलाक खत्म होना चाहिए और ओ मुस्लिम धर्म गुरु ऐसा नही करने देना चाहते और मीडिया को कहते है कि वो इस मसले को उठा रहे हैं।

Similar News