दुल्हन लौटी अकेले: दूल्हे को विदाई के बाद उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है मामला
दरअसल औरया के रहने वाले आलोक शुक्ल पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरनगर में रहते हैं। यहां पर उनका आनलाइन रजिस्ट्रेशन का आफिस है। हाल ही में आलोक का विवाह बुढाना में सठेड़ी की एक युवती से तय हुआ।;
लखनऊ: मुजफ्फरनगर में उस समय अचानक हड़कम्प मच गया जब बारातियों के बीच से पुलिस दूल्हे को उठा ले गयी और सारे बाराती यह तमाशा देखते रह गए। बिल्कुल फिल्मी अंदाज में आई पुलिस ने जब दूल्हे को दुल्हन की कार से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो सारे बाराती हक्के-बक्के रह गए। हाल यह रहा कि दुल्हन को बिना दूल्हे के ही पहली बार ससुराल आना पड़ा।
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंडः छोटे शहरों में सभी की बना पसंद, युवाओं को क्यों भाया इतना
औरया के रहने वाले आलोक शुक्ल पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरनगर में रहते हैं
दरअसल औरया के रहने वाले आलोक शुक्ल पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरनगर में रहते हैं। यहां पर उनका आनलाइन रजिस्ट्रेशन का आफिस है। हाल ही में आलोक का विवाह बुढाना में सठेड़ी की एक युवती से तय हुआ।
तय कार्यक्रम के अनुसार पूरे रस्मों रिवाज से वैवाहिक कार्य सम्पन्न हो गया। पुलिस को इसकी पूरी खबर पहले से थी। इसके बाद जब बारात जब दुल्हन लेकर वापस जाने लगी तो पुलिस दो गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंच गयी। पूरी बारात ने जैसे ही दुल्हन का घर छोड़ा और नहर किनारे सड़क पर आई। पुलिस ने पूरी बारात को घेर लिया।
ये भी पढ़ें:नोएडाः स्क्रैप व्यापारी से कुख्यात सुंदर भाटी के नाम पर मांगी गई 50 हजार की रंगदारी, दो अरेस्ट
पुलिस ने दूल्हा आलोक को कार से उतार लिया और साथ चलने को कहा
पुलिस ने दूल्हा आलोक को कार से उतार लिया और साथ चलने को कहा। इस बीच कुछ बारातियों ने अपना विरोध जताया तो पुलिस ने उनको बताया कि वो लोग मुम्बई से गिरफ्तारी के लिए ही यहां आए हैं। पुलिस ने बताया कि आलोक के खिलाफ मुम्बई में धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं। आलोक ने आनलाइन बिजनेस के माध्यम से मुम्बई के कई लोगों से रुपए एंेठने का काम किया है। इसी कारण उसकी गिरफ्तारी की जा रही है।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।