Muzaffarnagar News: होली पर छाया मातम, सड़क हादसे में जिंदा जले दो लोग, एक की बची जान
Muzaffarnagar News: एक व्यक्ति बाइक से निकल रहा था। उसने कोशिश करके एक व्यक्ति को बचा लिया लेकिन अन्य दो लोगों को नहीं बचा पाया।;
सड़क हादसे मे कार मे आग से जिन्दा जले दो लोग (photo: social media )
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में होली के रंगों की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी तीन लड़के वैगनआर कार से भोपा कस्बे में आ रहे थे। इस दौरान किसी कारण से उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई जिसके चलते सीएनजी लगी इस कार में आग लग गई । इस घटना के समय बाइक सवार एक व्यक्ति ने अपनी जान पर खेलकर कार सवार संजीव नाम के एक युवक को तो बचा लिया जबकि तेज आग के चलते कार सवार राजू और मैनपाल की कार में जलकर दुखद मृत्यु हो गई।
घटना के बाद सूचना पर पहुँचे पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाते हुए मृतकों के शव को कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई गाड़ी
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ भोपा संत प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 14.3.2025 को रंगों का त्यौहार चल रहा था। इस दौरान सीकरी गांव के तीन लड़के एक वैगनआर कार से भोकरहेडी से इस रोड पर आ रहे थे। रास्ते में गाड़ी किसी कारण से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें उसमें सीएनजी लगी हुई थी, सीएनजी के कारण उसमें आग लग गई। वहां पास से एक व्यक्ति बाइक से निकल रहा था। उसने कोशिश करके एक व्यक्ति को बचा लिया लेकिन अन्य दो लोगों को नहीं बचा पाया। जिनकी जलने से मृत्यु हो गई।
पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्रवाई
जो मृतक हैं उनके नाम राजू सनऑफ मेवाराम और मैनपाल सन ऑफ बृजपाल है। यह सीकरी के रहने वाले हैं। संजीव सन ऑफ सतपाल सिंह को बचा लिया गया है। उसकी हालत ठीक है, उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी और एंबुलेंस वगैरह आ गई हैं, डेड बॉडी यहां से भिजवा रहे हैं। पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।