Muzaffarnagar News: संभल CO को हटाने की DGP से मौलाना ने की मांग, कहा- CO अनुज चौधरी पार्टी बनकर कर रहे काम

Muzaffarnagar News: CO अनुज चौधरी के द्वारा हाल ही में जुमे की नमाज और होली को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली नें उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी से हटाने की मांग की है।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2025-03-07 23:12 IST

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी के द्वारा हाल ही में जुमे की नमाज और होली को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली नें उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी से हटाने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि संभल में शांति बहाल करने के लिए को अनुज चौधरी का हटाना जरूरी है क्योंकि वह तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं और एक तरिके से पार्टी बनकर काम कर रहे हैँ जबकि पुलिस अधिकारी का काम कानून और शांति व्यवस्था बहाल करना होता है।

संभल मे दंगे के बाद CO अनुज चौधरी लगातार चर्चाओं में आए थे उसी को लेकर आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एक और बयान जैसे ही CO अनुज चौधरी का आया तो अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है, मुजफ्फरनगर के एक मौलाना मुफ्ती ने उन्हें सीधा संभल जिले के सर्कल से हटाने की मांग उठाई हैँ

मौलाना ने जानकारी देते हुए बताया की बताया की संभल सीओ साहब की दंगे में और दंगे के बाद से जिस तरहा की एक्टिविटी है। वो संभल के हालत सुधारने में अच्छा रोल अदा नहीं कर रहे। संभल के बहुत नाजुक हालात हैं।

रमजान के मुकद्दस महीने में मुसलसल काबिल एतराज उनकी एक्टिविटीज है, मैं डीजीपी से मांग करता हूं कि वह संभल सीओ अनुज चौधरी का सर्किल बदल दे। कम से कम संभल में अमन और शांति के लिए जरूरी है कि संभल में सीओ अनुज चौधरी को हटा दिया जाए। मैं DGP से मांग करूंगा। ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने कहां की हम इस मसले पर जल्द ही लखनऊ जाकर डीजीपी से मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि संभल में अमन बहाल करने के लिए सीओ का हटना बहुत जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरीके से वह पार्टी बनकर काम कर रहे हैं। इसकी वजह से उनका हटाना जरूरी है। समाज में नफरत फैलाने समाज को बांटने की बात करना यह पुलिस विभाग में अच्छी बात नहीं है।

Tags:    

Similar News