Muzaffarnagar News: हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: इस दौरान टीम ने खंडहर से बड़ी तादाद में बने अधबने अवैध हथियारों के साथ साथ इन हथियारों को बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।;

Update:2025-04-09 17:37 IST

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक खेत में बने खंडहर पर बुधवार को छापेमारी की छापामारी के दौरान टीम ने जहाँ मौके से अवैध हथियार बना रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तो वहीं इस दौरान टीम ने खंडहर से बड़ी तादाद में बने अधबने अवैध हथियारों के साथ साथ इन हथियारों को बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

दरअसल बुढाना कोतवाली पुलिस को आज मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि सफीपुर गांव में स्थित एक खेत में बने खंडहर पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिसके चलते पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए इस खंडहर पर छापेमारी की तो मौके से पुलिस ने जहां अवैध हथियार बना रहे तीन अभियुक्त मेहरबान, कयूम और राहुल को गिरफ्तार किया है तो वही इस खंडहर से पुलिस ने डेढ़ दर्जन से भी अधिक बने अधबने अवैध हथियारो के साथ बड़ी तादात में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

आलाधिकारियों की माने तो गिरफ्त में आए अभियुक्त इन अवैध हथियारों को बनाकर मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई करने का काम किया करते थे। पुलिस पूछताछ में इन अभियुक्तों ने कुछ ऐसे लोगों के भी नाम उजागर किए हैं जिन्हें इन्होंने यह अवैध हथियार सप्लाई किए हैं अब पुलिस इन अवैध हथियारों को खरीदने वाले लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास में भी जुट गई है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज थाना बुढ़ाना में एस एचओ बुढ़ाना के नेतृत्व में कस्बा बुढ़ाना में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भाडाफोड़ किया है इसमें मौके से तीन अभियुक्त मेहरबान कयूम और राहुल यह तीन अभियुक्त मौके से गिरफ्तार हुए हैं।

इनके पास से अवैध शस्त्र बनाने के पूरे उपकरण जैसे कि आरी लोहे की चाप लोहे की नाल फर्मा अन्य उपकरण बरामद हुए हैं साथ ही टोटल 20 शस्त्र बने और अध बने 10 पूरे बने हुए फंक्शनल शस्त्र हैं 10 अध बने शस्त्र हैं 12 बोर के 315 बोर के बरामद हुए हैं। इसके अलावा 6 लोहे की नाल जो की तमंचे की बैरल बनाने के लिए इस्तेमाल होती है। 6 जिंदा 315 बोर के कारतूस। यह सब सामान इनके पास से बरामद हुआ है।

इनमें से जो कयूम और राहुल है यह पहले भी शस्त्र फैक्ट्री में जेल जा चुके हैं कयूम लकड़ी के कारपेंटर का काम करता है यह बनाने में एक्सपर्ट है मेहरबान उनके ग्रुप का संचालक है जो सामान इनको लाकर प्रोवाइड करवाता था और तमंचों की आगे डीलिंग करता था इसमें उनके पास से बरामदगी की हुई है इनसे पूछताछ में ऐसे भी नाम आए हैं जिनको इन्होंने तमंचे बेचे हैं या जिनसे बेचने की डील हुई थी उनका भी नाम प्रकाश में लाया गया है और आने वाले समय में उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह पिछले एक डेढ़ महीने से शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी इनका बताना है कि एक तमंचे को बनाने में एक दिन का समय लगता है लगातार तमंचे बनाकर इकट्ठे कर रहे थे यह हमारे जनपद में और आसपास के जनपदों में भी इनका तमंचे बेचने का प्लान था यह चार से ₹5000 में एक तमंचा भेजते थे।

Tags:    

Similar News