नदीम का नाॅवेल एनोनिमस इश्क लांच,पाठक महसूस करेंगे अपनी कहानी

Update: 2016-03-20 15:25 GMT

लखनऊ: लेखक मोहम्मद नदीम सिद्दीकी का नाॅवेल 'एनोनिमस इश्क़' रविवार को लांच हुआ। इस मौके पर लेखक ने बताया कि यह किताब पाठक को अपनी ही जिंदगी के अंश सा महसूस करायेगा।

यूपी प्रेस क्लब में नाॅवेल की लॉन्चिंग के दौरान बोलते हुए सिद्दीकी ने कहा, 'एनोनिमस इश्क़ मेरी पहली किताब है। इसकी कहानी मेरे दोस्त और आस-पास की जिंदगी से प्रेरित है। इस नाॅवेल में ड्रामा, सस्पेंस, एक्शन और लव ट्रायंगल है।

एनोनिमस इश्क़ अनजान इश्क़ में तबाह होने वाले और खुद को तबाही से बचाने वाले नौजवानों पर आधारित है। लेखक का दावा है कि इस नावेल को पढ़ते हुए पाठक को अपनी ही जिंदगी का हिस्सा लगेगा। युवाओं को ध्यान में रखकर ही लेखक ने 'हिंग्लिश' भाषा का इस्तेमाल किया है।

ज्ञात हो कि लेखक मोहम्मद नदीम सिद्दीकी लखनऊ से हैं। इन्होंने न्यूज़पोर्टल, न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन में भी लेखन किया है।

यह किताब ऑनलाइन अमेज़न,फ्लिपकार्ट, और पेटीएम पर डिस्काउंट पर उपलब्ध है। अगले हफ्ते से यह स्थानीय बाजारों में भी उपलब्ध होगा। इस नावेल की कीमत 200 रुपए है।

Tags:    

Similar News