Etah News: बार एशोसियेशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव में रामनिवास यादव अध्यक्ष, गौरव जादौन महासचिव हुए निर्वाचित

Etah News: शनिवार को हुए तहसील सभागार में तहसील बार एसोसियेशन का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस कश्मकश मुकाबले में रामनिवास यादव अध्यक्ष तथा गौरव सिंह जादौन महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-28 22:52 IST

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: एटा जनपद की तहसील जलेसर में शनिवार को हुए तहसील सभागार में तहसील बार एसोसियेशन का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस कश्मकश मुकाबले में रामनिवास यादव अध्यक्ष तथा गौरव सिंह जादौन महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।

तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक निर्वाचन  के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश पाल सिंह तथा विष्णु गोपाल दीक्षित ने बताया कि शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 126 में से 124 वोट पड़े। जबकि एक वोट निरस्त हो गया। जिसमे रामनिवास यादव को 61वोट,विजय कुमार सिह को 40 वोट एवं रामेश्वर सिह को 22 वोट मिले। जिसमे रामनिवास 21 मतों से निर्वाचित हुए। जबकि महासचिव पद के लिए हुए दिलचस्प मुकाबले में गौरव जादौन को 64 वोट मिले। जबकि द्वीजेन्द्र यादव को 60 वोट मिले। परिणामस्वरूप इस कश्मकश मुकाबले में गौरव जादौन 04 वोट से विजयी घोषित किये गये।

इस दौरान- चुनाव अधिकारी विष्णु पाल दीक्षित, रमेशपाल सिंह, शंकर पाल सिंह, के पी सिंह यादव, राठी के साथ साथ सुनील यादव, रमेश दीक्षित, सुरेन्द्र पचौरी, सुभाष राजपूत,प्रमोद पचौरी, केपी सिंह यादव, सुरेन्द्रदेव पाठक, सुनील दीक्षित,सदीप पाठक, दयाराम यादव,अनिल यादव,राहुल यादव आदि अनेक अधिवकता मौजूद थे ।

Tags:    

Similar News