कानपुरः प्रापर्टी हड़पने के मामले में भतीजों ने चाची और दो बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले उन्होंने साल 2003 में चाचा इंदर अवस्थी की हत्या कर दी थी। मां और बड़ी बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
क्या है मामला?
-मलवा थाना निवासी स्वर्गीय इन्दर की बड़ी बेटी कुमद(22 ) की शादी 16 अप्रैल को होनी थीं।
-गुरुवार की सुबह अज्ञात लोग अवस्थी फैमिली को गोली मार कर फरार हो गए।
-मां विमला(55) और बेटी कुमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी इला(11) घायल है।
-ग्रामीणों ने इला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
-डाक्टरों ने उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े...सुपारी किलर से कराई पिता की हत्या,7 बार बना चुका था प्लान,ऐसे खुला राज
क्या कहते हैं ग्रामीण?
-स्वर्गीय इन्दर अवस्थी का पूर्व प्रधान आदित्य नारायण से जमींनी विवाद चल रहा था।
-पूर्व प्रधान ने सभी की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
यह भी पढ़े...फसल काटने को लेकर हुआ विवाद, दो सगे भाइयों की कर दी हत्या
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी मलवा,कोतवाली प्रभारी थरियांव,और सीओ सीटी मौजूद। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।