नए मुख्य सचिव ने कहा- जो अफसर जिम्मेदारी नहीं समझते, उन पर कार्रवाई लाजिमी
मुख्य सचिव दीपक सिंघल की कुर्सी छिनने के बाद यूपी के नए मुख्य सचिव का पद ग्रहण करने के बाद राहुल भटनागर ने कहा कि जो अफसर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं, उन पर कार्रवाई लाजिमी है। गलत काम करने वालों को सजा मिलेगी।
लखनऊ: मुख्य सचिव दीपक सिंघल की कुर्सी छिनने के बाद यूपी के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण पर राहुल भटनागर ने कहा कि जो अफसर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं, उन पर कार्रवाई लाजिमी है। गलत काम करने वालों को सजा मिलेगी।
यह भी पढ़ें ... मुलायम से मिलकर लौटते ही अखिलेश ने छीनी मुख्य सचिव दीपक सिंघल की कुर्सी
प्रदेश में बढ़ी विकास की रफ्तार
-मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ी है।
-इसे और आगे बढ़ाना है और लक्ष्य को हासिल करना है।
-उन्होंने कहा कि लालफीताशाही का मतलब निर्णय में देरी होना है पर प्रदेश में निर्णय तेजी से लिए जाते हैं।
-ऐसा शायद ही किसी प्रदेश में हो रहा हो।
-उन्होंने कहा कि अधिकारियों को देखना चाहिए कि जो फाइल उनके पास आ रही है।
-वास्तव में उसमें मामला क्या है फिर उसमें आप क्या देना चाहते हैं।
-माइंड में रखकर उस काम को पूरा करना है।
यह भी पढ़ें ... मुलायम बोले- अखिलेश ने बिना पूछे मंत्रियों को हटाया, गायत्री-राजकिशोर से मिलूंगा
यह गवर्नर का डिसीजन
-कई अधिकारियों को सुपरसीड करके चीफ सेक्रेटरी बनने के सवाल पर राहुल भटनागर ने कहा कि यह गवर्नर का डिसीजन है।
-उसका पालन कर रहा हूं। लॉ एंड आर्डर को और बेहतर करना है।
-जनता के बीच में विश्वास पैदा करना है।