राजधानी पहुंची नोटों की नई खेप, भारी सुरक्षा के बीच 8 ट्रकों में एयरपोर्ट से हुई रवाना

शुक्रवार को कार्गो से 5 हजार करोड़ की नई करेंसी अमौसी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची। इस करेंसी में 2000 और 500 के नए नोट शामिल हैं। ये रकम भारी भरकम कमांडों दस्ते की निगरानी में लाई गई है और भारी सुरक्षा के बीच अमौसी एयरपोर्ट से चेस्ट ब्रांच में भेजी जा रही है।

Update: 2016-12-16 10:51 GMT

लखनऊ: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कार्गो के जरिए 5000 करोड़ रुपए की नई करेंसी लखनऊ पहुंच गई है। इस करेंसी को भारी सुरक्षा के बीच 8 ट्रकों पर लोड किया गया। इनमें 4 ट्रक लखनऊ के लिए हैं और 4 ट्रक नए नोट कानपुर भेजे जाएंगे। एक दिन पहले ही लखनऊ के गोल मार्केट में कैश वैन से एक करोड़ रुपए की लूट को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

नई करेंसी पहुंची

-शुक्रवार को कार्गो से 5 हजार करोड़ की नई करेंसी अमौसी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची।

-इस करेंसी में 2000 और 500 के नए नोट शामिल हैं।

-ये रकम भारी भरकम कमांडों दस्ते की निगरानी में लाई गई है और भारी सुरक्षा के बीच अमौसी एयरपोर्ट से चेस्ट ब्रांच में भेजी जा रही है।

-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, अमौसी पर ने नोटों वाली इस रकम को सुरक्षा दस्ते की निगरानी में ट्रकों में लोड किया गया।

भारी सुरक्षा

-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ अब तक 15 हजार करोड़ की नी करेंसी बैंकों को उपलब्ध करवा चुका है।

-जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कानपुर ने 35 हजार करोड़ की करेंसी बैंकों में भेजी है।

-एयरपोर्ट से यह रकम चेस्ट ब्रांच पहुंचेगी, जहां से दूसरे बैंकों को करेंसी का वितरण किया जाएगा।

-एक दिन पहले ही राजधानी में कैश वैन से एक करोड़ की लूट को देखते हुए करेंसी के ट्रांसपोर्टेशन में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं।

Tags:    

Similar News