खबर का असर: बलवंत को PM के स्वच्छता अभियान में कागजी तौर पर मिली जगह
सूबे के अत्यन्त पिछड़े जिलों में से एक बलिया के नौजवान बलवंत सिंह को अब लोग दिल्ली में भी पहचानने लगे हैं। यह युवक काफी समय से पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता
लखनऊ: सूबे के अत्यन्त पिछड़े जिलों में से एक बलिया के नौजवान बलवंत सिंह को अब लोग दिल्ली में भी पहचानने लगे हैं। यह युवक काफी समय से पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का हिस्सा है। बलवंत के स्वच्छता मुहिम की राह newstrack.com ने आसान कर दिया है।
राज्यपालों को स्वच्छता का उदाहरण पेश करना चाहिए : पीएम मोदी
newstrack.com ने 24 सितंबर 2017 को एक खबर (बलवंत का अभियान) प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसी के बाद से बलवंत का स्वच्छता अभियान ट्रैक पर आ गया है। खबर का असर पर असर होता दिख रहा है। 24 सितंबर वाली न्यूज वेबसाइट पर चलने के बाद योगी सरकार के अफसर हरकत में आए। बलिया रेवती ब्लॉक के एडीओ कवींद्र राय ने बिसौली गांव जाकर गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था।
इसके बाद फिर 27 सिंतंबर को प्रकाशित खबर (रंग लाई स्वच्छता पर यूपी के बलवंत की मुहिम, योगी सरकार ने ली सुध) का प्रभाव दिल्ली तक पहुंच चुका है। नौजवान बलवंत सिंह को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र दिया है।
BJP प्रदेश कार्यसमिति बैठक : लकी है कानपुर, ‘टॉयलेट’ से चुनावी जंग की तैयारी
बलवंत सिंह का कहना है कि newstrack.com ने जब से उनकी खबर को अपनी वेबसाइट पर जगह दी है तभी से उनको यूपी सरकार और केंद्र से मदद मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मेरे स्वच्छता अभियान को जानकर केंद्र ने प्रमाण पत्र दिया। पहले मेरे स्वच्छता अभियान को मेरे गांव के आस-पास के लोग जानते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सेंट्रल स्तर पर सहायता मिलने लगी है। बलवंत के मुताबिक, अब मेरा हौसला और बुलंद हो गया है।
पीएम के स्वच्छता अभियान में कागजी तौर पर मुझको जगह मिल चुकी है। करीब एक साल से बलवंत सिंह सफाई अभियान में लगा हुआ है। अपने क्षेत्र से लेकर बलिया शहर में उसने अनेकों बार सफाई को लेकर आवाज उठाई है। डीएम से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक में उसके सफाई अभियान की चर्चा है।
कई अखबारों के पन्नों में बलवंत की खबर
newstrack.com में खबर प्रकाशित होने के बाद बलिया के कई प्रमुख अखबारों में नौजवान बलवंत सिंह की खबर लगी है। युवक के स्वच्छता मुहिम को अब एक नई राह मिल गई है।
सीएम से भी कर चुका है मुलाकात
बलवंत सिंह अपने क्षेत्र की सफाई की समस्या को लेकर हाल में ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मिल चुके हैं। बलवंत ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सीएम योगी को बताया है। सीएम ने इस नौजवान के प्रयासों की तारीफ भी की है। इसके अलावा सीएम योगी ने बलिया में प्रशासनिक स्तर पर मदद करने का आश्वासन दिया है।
हर घर में शौचालय का सपना देखते हैं बलवंत
बलवंत सिंह का कहना है कि मैं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ा हूं। मैंने पहले अपने आप को स्वच्छ किया है फिर जाकर दूसरों को सफाई के लिए रोजाना जागरूक करता हूं। मैं करीब एक साल से सफाई के कार्य में लगा हूं। अपने क्षेत्र की सफाई का जिम्मा मैंने उठाया है। मैं गांव-गांव जाकर लोगों को सफाई के बारे में समझाता हूं। इसके अलावा सहतवार से लेकर बलिया में कई स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम भी कर चुका हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य है कि यूपी के हर गांवों मे रहने वाले लोगों के घरों में अपना खुद का शौचालय हो। इसके लिए मैं लगा हूं।