कानपुर की रैली में नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत का किया था ऐलान, महागठबंधन की जमकर की थी तारीफ
बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बाद नितीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के समर्थन से बिहार के सीएम बन गए। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव
कानपुर: बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बाद नितीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के समर्थन से बिहार के सीएम बन गए। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जब नीतीश कुमार कानपुर आए थे तब उन्होंने यहां आयोजित एक रैली में संघ मुक्त भारत बनाने का ऐलान किया था।
उन्होंने भरे मंच से संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे तंज कसे थे l उन्होंने कहा था कि जब मोदी यूपी आए तो कहा मां गंगा ने बुलाया है और अब मां गंगा उन्हें ढूंढ रही है l कानपुर की इस रैली में उन्हेंबेशुमार प्यार मिला था और बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे थे l
- 6 अगस्त 2016 को नीतीश कुमार ने घाटमपुर क्षेत्र में विशाल रैली की थी l महागठबंधन कर उन्होंने बिहार में सरकार बनाई थी।
- वह आत्मविश्वास से भरे थे और पूरी ताकत और जोश के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी हुंकार भरी थी l
बीजेपी पर किया था जुबानी वार
- जन सभा को संबोधित करते हुए नितीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी में दम नही है असली ताकत संघ के पास है।
- उन्होंने कहा था कि मोहन भगवत बताए उनकी शराब बंदी पर क्या राय है?
- यह बात तो गौ माता की करते है लेकिन चमड़े के जूते सबसे ज्यादा बीजेपी वाले ही पहनते है।
- अगर इन्हें गौ माता से इतना प्यार है तो उन्हें अपनी शाखाओ में ले जाए l
सोशल मीडिया का हो रहा गलत उपयोग
- उन्होंने कहा था कि यूपी में लोगो को तरह-तरह से बांटने की कोशिश होती है। सबको सतर्क रहने की जरूरत है
- मोबाइल और सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है।
- इसका प्रयोग लोगों को बांटने के लिए किया जा रहा है।
- महिलाएं शराबबंदी से बहुत खुश हैं। सभी लोग सरकार के फैसले की तारीफ कर रहे हैं ।
- यूपी में भी शराब बंदी होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश को आप शराबमुक्त और संघमुक्त बनाना चाहते हैं तो घर-घर जाकर लोगों से कहिए कि जेडीयू में है वो ताकत ।
साथ ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि वो कहते थे कि कालाधन लाएंगे। सबके खाते में 15-20 लाख रुपए देंगे। अभी तक कुछ आया नही।
साथ ही उन्होंने बिहार में लालू प्रसाद के साथ हुए गठबंधन पर कहा था हमने यह गठबंधन करके संघ मुक्त भारत की शुरुआत कर दी है।मैं अखिलेश यादव से भी यही कहना चाहता हूँ की वह भी गठबंधन कर इसकी शुरुआत करें l हमारा गठबंधन बिहार में विकास के झंडे गाड़ रहा है। हमने शराबबंदी कर एतिहासिक काम किया है l