मकान और पैसों के लिए आम्रपाली के सैकड़ों निवेशकों ने किया यज्ञ, निकाला कैंडल मार्च
नोएडा : सरकार और बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए शनिवार (19 अगस्त) को आम्रपाली के निवेशकों ने यज्ञ किया। सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने यज्ञ कर इस समस्या के निवारण के लिए भगवान से प्रार्थना की।
वहीं यज्ञ के साथ ही आमरण अनशन भी जारी रहा। वहा देरशाम निवेशकों ने फिल्म सिटी सेक्टर-16ए में कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
यज्ञ कर दी आहूति
सैकड़ों की संख्या में अपने आशियाने के लिए धरने पर बैठे निवेशकों ने शनिवार को यज्ञ किया। पूरे इंतजाम के साथ यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्वलित की गई। इसके बाद भगवान से कामना की। साथ ही आम्रपाली समूह और शासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आहूति दी गई। इस दौरान सैकड़ों निवेशकों ने आम्रपाली प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सातवें दिन भी अनशन जारी
आम्रपाली निवेशकों का सातवें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। वह सेक्टर-62 स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के बाहर अनशन पर बैठे हुए है। उनका कहना कि जब तक हमारा पैसा या मकान नहीं मिलता वह प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते है। निवेशकों ने बताया कि वह किसी भी तरह उग्र नहीं होंगे। शांती के साथ अपनी मांग मनवाएंगे चाहे जितने दिनों तक भूखा रहना पड़े।
केंडल मार्च निकालकर किया विरोध
शनिवार शाम को सेक्टर-16ए स्थित फिल्म सिटी में 250 से ज्यादा निवेशक एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंन हाथों में केंडल लेकर मार्च किया। पूरे फिल्म सिटी में घूमने के बाद उन्होंने मांग की हमारा हक हमें चाहिए। इस मुहिम में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया। ताकि सरकार तक हमारी समस्या पहुंच सके।
क्या है स्थिति
आम्रपाली बिल्डर ने 2009 में टेक क्षेत्र में 47 टावरों के साथ आम्रपाली ग्रीन वैली लॉन्च की थी। यहा 12000 फ्लैटों का निर्माण करना था। जिनमें से 8000 पहले ही बिक चुके हैं। लेकिन अभी तक इनके हाथ कुछ नहीं आया। निवेशकों को न तो मकान मिले है। और न ही पैसा ऊपर से आम्रपाली के ऑफिस को भी प्राधिकरण न सील कर दिया। लिहाजा जब तक पैसा नहीं मिल जाता हम यहा से नहीं हटेंगे। इस मौके पर विकास जैन ने कहा हम यहां तब तक बैठने के लिए तैयार हैं जब तक कि डेवलपर हमारे पैसे वापस नहीं देता। और यही है कि हमने हमारे परिवार के सदस्यों को भी बताया है कि हम पैसे के साथ वापस आएंगे। वहीं दो बच्चे के साथ एक मां ने भी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने घर की मांग कर रही है। अब देखना है इन बच्चों को अपने घर का छाव कब तक मिल पाती है।