नॉर्दन रेलवे के जीएम ने गेटमैन को दिए 1000 रूपए, कहा- रेलवे में ऐसे ही लोगों की जरूरत

कंधई को यह पुरस्‍कार रेलवे के बेसिक सेफ्टी रूल्‍स की जानकारी के लिए दिया गया। उन्‍होंने कंधई लाल की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे में ऐसे ही जागरूक लोगों की आवश्‍यकता है।

Update:2017-02-10 19:34 IST

लखनऊ: नार्दन रेलवे के जीएम आरके कुलश्रेष्‍ठ ने शुक्रवार को लखनऊ-प्रयाग रेलवे सेक्‍शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने गंगागंज-रायबरेली के बीच स्थित क्रॉसिंग नंबर 152-6 के गेटमैन कंधई लाल को एक हजार रूपए का नगद पुरस्‍कार भी दिया। कंधई को यह पुरस्‍कार रेलवे के बेसिक सेफ्टी रूल्‍स की जानकारी के लिए दिया गया। उन्‍होंने कंधई लाल की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे में ऐसे ही जागरूक लोगों की आवश्‍यकता है।

प्‍लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया का भी किया निरीक्षण

-नार्दन रेलवे के डीआरएम एके लोहाटी ने बताया कि शुक्रवार को जीएम आरके कुलश्रेष्‍ठ ने विंडो ट्रेलिंग के जरिए लखनऊ-रायबरेली सेक्‍शन का निरीक्षण किया।

-इस दौरान उन्‍होंने लखनऊ के चारबाग और रायबरेली स्‍टेशनों के प्‍लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया।

-उन्‍होंने वहां की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ साफ-सफाई को भी जांचा।

-इसके अलावा जीएम आरके कुलश्रेष्‍ठ ने डिवीजन के अधिकारियों के साथ डिवीजनल प्रोग्रेसिव वर्क्‍स की समीक्षा भी की।

-निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ डीआरएम एके लोहाटी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

कर्मचारी संगठन से मिले जीएम

-नार्दन रेलवे के पीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि जीएम निरीक्षण के दौरान लखनऊ-रायबरेली के कर्मचारी संगठनों से भी मिले।

-इस दौरान उन्‍होंने कर्मचारियों की समस्‍याएं सुनीं और समस्‍याओं के निस्‍तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News