मदरसों को कराना होगा आॅनलाइन पंजीकरण, छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी

Update:2017-08-24 02:26 IST
मदरसों को कराना होगा आॅनलाइन पंजीकरण, छात्रवृत्ति के लिए आयप्रमाण पत्र जरूरी

मेरठ: जिले के सभी मदरसों को मदरसा शिक्षा परिषद के नए पोर्टल मदरसा बोर्ड madarsaboard.upsdc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन किए जाने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2017 निर्धारित की गई है।

प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए आय-प्रमाण पत्र नेशनल स्कोर्लशिप पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

अंतिम तिथि 15 सितम्बर

-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ. तारिक के अनुसार, मेरठ जिले के समस्त मान्यता प्राप्त अनुदानित मदरसों (तहतानिया/फौकानिया/आलिया) को इस संबंध में सूचित किया है।

-उन्होंने बताया कि समस्त मदरसों को मदरसा शिक्षा परिषद के नवीन पोर्टल मदरसा बोर्ड madarsaboard.upsdc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

-रजिस्ट्रेशन किए जाने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2017 निर्धारित की गई है।

-उन्होंने बताया, कि प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत लाभ पाने के लिए किसी अथॉरिटी द्वारा जारी इनकम सर्टिफिकेट समस्त प्रमाणपत्रों के साथ नेशनल स्कोर्लशिप पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

-वहीं, प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य नहीं है उस स्थिति में स्कूल व इंस्टिट्यूट को आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

 

 

Similar News