संघ प्रचारक ओम प्रकाश का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

ओम प्रकाश जी पिछले कुछ दिनो से संक्रमण से गस्रित चल रहे है जिन्हे लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होनें अपना देह दान कर रखा था। इसलिए उनका पार्थिक शरीर शाम 5 बजे मेडिकल कालेज को सौंप दिया जाएगा

Update:2019-08-04 16:24 IST
संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक ओम प्रकाश का निधन हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है।

लखनऊ में रविवार को मेडिकल कालेज में भर्ती वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।

ओम प्रकाश पिछले कुछ दिनो से संक्रमण से ग्रसित चल रहे थे उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

उन्होनें अपना देह दान कर रखा था। इसलिए उनका पार्थिक शरीर शाम 5 बजे मेडिकल कालेज को सौंप दिया जाएगा।

बौद्ध धर्म का सेंटर था संघोल, 2500 साल पहले का इतिहास सुरक्षित

ओम प्रकाश जी के निधन पर व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह सामाजिक कार्याे सदा तत्पर रहते थें।

सीएम योगी ने जताया शोक

सीएम योगी ने कहा है। कि ओमप्रकाश जी ने अपना सारा जीवन संगठन समाज के कल्याण में समर्पित कर दिया था।

गो सेवा से उनका विशेष लगाव रहा और लोक भारती आदि संगठनो की स्थापना भी की।

ओम प्रकाश जी का जन्म हरियाणा के पलवल जिले में सन 1927 ई में हुआ था और उनकी शिक्षा दीक्षा मथुरा में हुई।

1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रचारक बनें

1947 में ओम प्रकाश जी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रचारक बनें।

बाद में ओम प्रकाश अतरौली (अलीगढ़) के तहसील प्रचारक रहे तत्तश्चात 1957 में 67 तक बिजनौर के जिला प्रचारक रहे।

बीएल संतोष को बीजेपी का संगठनात्मक सचिव बनाया गया, रामलाल की आरएसएस में वापसी

बरेली के जिला प्रचारक हुए और उसके बाद मुरादाबाद एंव कुमाऊं विभाग प्रचारक रहे।

इसके बाद ओम प्रकाश 1978 से पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांत प्रचारक रहे तब उस समय उ0प्र0 में केवल दो प्रान्त थे।

उ0प्र0 के क्षेत्र प्रचारक और फिर संयुक्त क्षेत्र प्रचारक रहें।

ओम प्रकाश का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए शाम 5 तक संघ कार्यालाय भारती भवन लखनऊ मे रहेगा।

बाद में ओम प्रकाश का पार्थिव शरीर मेडिकल को सौंप दिया जाएगा।

ओम प्रकाश ने संघ की शाखाओं के विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभाई।

वह प्रत्येक स्वयंसेवक से व्यक्तिगत तौर पर जुड़ाव रखते थे। संघ की विचारधारा को उन्होंने पूरी शक्ति से विस्तार दिया।

Tags:    

Similar News