ओमप्रकाश राजभर का हमला, बोले- दुनिया के सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता हैं मोदी
भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे ईमानदार के साथ ही झूठ बोलने वाले नेता हैं।;
बलिया: भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे ईमानदार के साथ ही झूठ बोलने वाले नेता हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजभर ने आज जिले के बांसडीह क्षेत्र के मैरीटार चौराहे पर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा आयोजित राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह व बंचित समाज अधिकार चेतना सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मोदी बनाम ओमप्रकाश राजभर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे ईमानदार के साथ ही झूठ बोलने वाले नेता हैं। उन्होंने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में मोदी बनाम ओमप्रकाश राजभर के मध्य लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को उनके दल के समर्थन के कारण सत्ता मिली। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि हम भाजपा को सत्ता दिलाने में सहयोग कर सकते हैं तो भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की क्षमता भी हमारे पास है।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: चकबंदी में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कार्रवाई की करी मांग
सपा व बसपा का नाम लिये बगैर कही ये बात
उन्होंने सपा व बसपा का नाम लिये बगैर कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के गठन होने के बाद से कुछ दलों की बेचैनी बढ़ गई है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को सपा व बसपा से आगाह करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व मायावती से हक मिलने की अपेक्षा करना बेमानी होगा। राजभर ने कहा कि वह हर जाति के बेटे बेटी को समान अधिकार, मुफ्त शिक्षा व एक समान शिक्षा के लिए कानून बनाये जाने के हिमायती हैं।
भारत माता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सागर विन्द ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने झूठ, नफरत, हिन्दू मुस्लिम का सहारा लेकर देश मे अराजकता फैला दिया हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता गरीबो की नही बल्कि अडानी व अम्बानी की लड़ाई लड़ रहे हैं । सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्य मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि देश की सरकार नही चाहती हैं कि गरीब का आवास बने, गरीब का बच्चा पढ़े व गरीब का बच्चा सरकारी नौकरी करे ।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: पीएम मोदी का ‘भागीरथ’ प्रयास, पुराने रंग में लौटने लगी पतित पावनी
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक ,प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,रजनीश श्रीवास्तव, राजू वमां,जिला पंचायत सदस्य हाकिम पासवान,तौफीक अहमद, धर्मेन्द्र सिंह,सुशील राजभर, जावेद अंसारी,राजेश सिंह,मुस्ताक अहमद,मुन्ना यादव, संजय व्यास ,कमलेश राजभर, स्वामीनाथ साहनी, उमापति राजभर आदि ने विचार व्यक्त किया ।
अनूप कुमार हेमकर