Lucknow News: अमूल के बाद अब पराग ने बढ़ाए दूध के दाम, प्रति लीटर इतने रुपये का हुआ इजाफा

Lucknow News: आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपए बढ़कर 32 से 33 का हो गया है। आधा लीटर पराग स्टैंडर्ट 29 की जगह अब 30 रुपये में मिलेगा। वहीँ पराग खुला दूध 50 रुपये के बजाए 53 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। पराग के टोंड दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

Update:2023-02-04 17:26 IST

Lucknow Parag milk price three rupees per liter increase (Social Media) 

Parag Milk Rate: लखनऊ दुग्ध संघ के पराग ब्रांड ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए है। नई दरें रविवार पांच फ़रवरी की शाम से लागू होंगी। पराग का फुल क्रीम मिल्क अब 63 के बजाए 66 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपए बढ़कर 32 से 33 का हो गया है। आधा लीटर पराग स्टैंडर्ट 29 की जगह अब 30 रुपये में मिलेगा। वहीँ पराग खुला दूध 50 रुपये के बजाए 53 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा।

पराग के टोंड दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आधा लीटर टोंड दूध 26 की जगह 27 रुपये में मिलेगा। जबकि इसका एक लीटर का पैक 51 के बजाए 54 रुपए में मिलेगा। पराग ने इस बढ़ोतरी के वजह उत्पादन लागत का बढ़ना बताया है। इससे पहले अमूल भी अपने दूध के दामों में इजाफा किया था।

शुक्रवार से अमूल ने बढ़ाए थे दाम, अब दिल्ली-एनसीआर वालों को मदर डेयरी दे सकती है झटका

अमूल ने तीन जनवरी को अपने दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। जबकि आधे लीटर दूध के दाम में एक रूपए की बढ़ोतरी की गई थी। अब पराग द्वारा दूध की दरें बढ़ाए जाने के बाद माना जा रहा है कि अन्य उत्पादक ब्रांड भी अपनी दरें बढ़ा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख दूध उत्पादक ब्रांड मदर डेयरी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वो भी जल्द ही दामों में इजाफा कर सकती है। वहीं जानकारों का मानना है कि दूध की बढ़ती मांग, पशु चारा, ट्रांसपोर्टेशन जैसे कारकों में हो रहे बदलाव की वजह से ज्यादातर ब्रांड अपने रेट में बढ़ोतरी का कदम उठा सकते हैं।

Tags:    

Similar News