Meerut Me Corona: मेरठ में फिर फूटा कोरोना बम, सेना के जवान समेत सात नए मरीज मिले

Meerut Me Corona: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। बताया जा रहा है कि एक दिन में कोरोना (coronavirus) के सात नए मामले सामने आए हैं।;

Report :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-10-30 22:57 IST

Meerut Me Corona: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) बम फूटा है। एक दिन में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को ही मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था। इस तरह 24 घंटे भी मेरठ कोरोना मुक्त नही रह सका। अचानक शनिवार को नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अरविन्द मोहन (District Chief Medical Officer Dr. Arvind Mohan) ने आज रात यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आई 3834 सैंपल जांच रिपोर्ट में 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला स्वास्थ्य महकमें के अनुसार मेरठ में मिले कोरोना के 7 मरीजों में 4 मरीज मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हैं, 1 मरीज घर पर रहकर इलाज कर रहा है। शेष 2 मरीज ट्रेवलर हैं। बताया जा रहा है कि मिलिट्री अस्पताल में भर्ती इन 4 मरीजों में सेना के जवान और उनके परिजन शामिल हैं। मेरठ शुक्रवार को ही कोरोना मुक्त हुआ था। अस्पताल में लंबे समय से भर्ती कोरोना के अंतिम मरीज को शुक्रवार को छुट्‌टी मिली थी।

जांच रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला 

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान  के अनुसार मेरठ मंडल के सात मरीजों समेत शनिवार को आई सैंपल जांच रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिला है। मेरठ के बाहर के जनपदों 2 मरीज बुलंदशहर, 1 बागपत और 1 मरीज अन्य जनपद का है जो मेरठ में आया था और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

यहां बता दें कि मेरठ में 26 मार्च, 2020 को अमरावती महाराष्ट्र से आया पहला कोरोना मरीज मिला था। इसके बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता गया। शुक्रवार को 19 महीने बाद ऐसा हुआ था कि मेरठ जिला कोरोना शून्य हो गया था। अभी अधिकारी राहत की सांस ले ही रहे थे कि आज फिर कोरोना के बम फूट गया।

डेंगू के मरीज बढ़ने का सिलसिला भी थमने का नाम नही ले रहा

वहीं दूसरी ओर डेंगू के मरीज (dengue patients) बढ़ने का सिलसिला भी थमने का नाम नही ले रहा है। स्वास्थ्य महकमें के अनुसार आज डेंगू के 33 नए मरीज मिले हैं जिनकों मिला कर मेरठ में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 1294 हो गई है। इनमें 1007 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस प्रकार वर्तमान में कुल 287 डेंगू के एक्टिव मरीज हैं जिनमें 75 अस्पताल में जबकि 212 अपने घर पर ही उपचार करा रहे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News