Meerut News: हिंदू महासभा ने मनाया गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन, भारत को पूर्णता से अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने की उठी मांग

Meerut News: भारत के गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ मनाते हुए उनसे भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी की।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-22 19:12 IST

भारत को पूर्णता से अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

Meerut News : मेरठ में यहां अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के शारदा रोड (Sharda Road) स्थित कार्यालय पर हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता पंडित अशोक शर्मा (Ashok Sharma) के सानिध्य में एवं उनके निर्देश अनुसार भारत के गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन (Home Minister Amit Shah Birthday) बड़ी सादगी के साथ मनाते हुए उनसे भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र (United Hindu Nation) बनाने की मांग भी की।

कार्यक्रम को आरंभ करते हुए कार्यालय परिसर में स्थित हिंदू महासभा के महापुरुषों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात भगवान का भोग लगाकर अमित शाह के अवतरण दिवस के प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश के नेता अभिषेक अग्रवाल एवं मेरठ महानगर से भरत राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंदू महासभा की ओर से अमित शाह को एक खुला बधाई पत्र भी भेजा गया है,जिसमें उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की गई।  

गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ मनाया (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित इस पत्र में हिंदू महासभा के नेताओं द्वारा भारत को अति शीघ्र अमित शाह के निर्देश अनुसार मोदी जी के आदेश अनुसार भारत को पूर्णता से अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने का जो हमारा सपना है उसे पूरा करने की मांग भी की गई है।  कार्यक्रम के समापन के समय पंडित अशोक शर्मा एवं अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अमित शाह भारत के पहले ऐसे गृहमंत्री हैं जिन्होंने संसद भवन में इस बात को लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बताया था कि 1947 में जब भारत का विभाजन हुआ था तो धार्मिक आधार पर हुआ था। जब मुस्लिमों को विशुद्ध इस्लामिक राष्ट्र पाकिस्तान मिल सकता है तो हम हिंदुओं को विशुद्ध हिंदू राष्ट्र हिंदूस्थान क्यों नहीं मिल सकता। हमारा देश भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन सकता।

 हिंदू महासभा नेताओं के अनुसार अमित शाह ने धारा 370 खत्म करने की घोषणा की। इसके अलावा लगातार किसी ना किसी मंच से वह हमारे हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर  का स्मरण लगातार करते रहते हैं। वह हर मंच से वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात जरूर कहते हैं।  हमारे देश भारत को हमेशा जब भी कोई गैर हिंदू विरोधी ताकतें तोड़ने का काम करती हैं । तो हमेशा जी एक दीवार की तरह अमित शाह  सामने खड़े नजर आते हैं। ऐसे महान नेता को ऐसे महान गृहमंत्री को हम हिंदू महासभा के लोग बारंबार नमन करते हैं। हम यही कामना करते हैं कि आप जैसे महापुरुषों का आशीर्वाद आपका संरक्षण हम सभी को मिलता रहे आप के शासनकाल में मोदी जी के शासनकाल में एक दिन हमारा भारत अखंड हिंदू राष्ट्र अवश्य घोषित होगा। हम आपके नेतृत्व में भारत को अखंड हिन्दू राष्ट्र घोषित होतें हुऐ देखना चाहते हैं। कार्यक्रम में  हिंदू महासभा के शेखर शर्मा दीपक शर्मा पंडित अरविंद शर्मा गोपाल कुमार सानू गोयल प्रमोद खन्ना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News