Meerut News: निजीकरण के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल, 7 दिसम्बर को करेंगे विशाल धरना

Meerut News In Hindi: राज्य सड़क परिवहन निगम के निजीकरण की प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर चल रही है। इसके खिलाफ काफी समय से मुखर रहे कर्मचारियों के संगठन एक बार फिर आंदोलित हो उठे हैं। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज इस संबंध में निगम के प्रबन्ध निदेशक को आंदोलन का नोटिस दे दिया है।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-03 23:05 IST

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम। (Social Media) 

Meerut News In Hindi: राज्य सड़क परिवहन निगम (State Roads Transportation Corporation) के निजीकरण की प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर चल रही है। इसके खिलाफ काफी समय से मुखर रहे कर्मचारियों के संगठन एक बार फिर आंदोलित हो उठे हैं। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद (Roadways Employees Joint Council) ने आज इस संबंध में निगम के प्रबन्ध निदेशक (managing director) को आंदोलन का नोटिस थमा दिया है।

7 दिसम्बर को प्रदेश भर के देंगे एक दिवसीय विशाल धरना

परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र (General Secretary Girish Mishra) ने आज आंदोलन का एलान करते कहा है कि सरकार ने परिवहन निगम के कारोबार को समेट कर इसके अस्तित्व को समाप्त करने जैसी स्थिति उत्पन्न पैदा कर दी है। ऐसे में हमारे पास आंदोलन के सिवाय अब कोई चारा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन की शुरुआत में परिवहन निगम (transport corporation) के नियमित, संविदा व आउटसोर्स आदि सभी संवर्गो के कर्मचारी 7 दिसम्बर को प्रदेश भर के प्रत्येक क्षेत्र में एक दिवसीय विशाल धरना देंगे। यदि इसके बाद भी निगम प्रबन्धन व शासन द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो फिर 20 दिसम्बर को मांगों की पूर्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर आंदोलन को और तेज करने के लिए निर्णय लिया जाएगा।

गत ढाई सालों से रोडवेज बेड़े में नहीं आई कोई नई बस: महामंत्री

परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र (General Secretary Girish Mishra) के अनुसार यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि निगम प्रबन्धन व शासन ने समय रहते मांगों पर निर्णय करने की बजाय कर्मचारियों को आंदोलन के प्रति हतोत्साहित करने के उद्देश्य से किसी स्तर पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करता है, तो यह आंदोलन घोषित दिनांक से पूर्व भी प्रारंभ हो सकता है, जिसकी अलग से कोई नोटिस नहीं दी जाएगी। रोडवेज कर्मचारी नेता गिरीश मिश्र (Roadways employee leader Girish Mishra) ने रोडवेज की लगातार दयनीय होती स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि गत ढाई सालों से रोडवेज बेड़े में नई बसें नहीं आई हैं। ऐसे में निगम का बस बेड़ा जर्जर हो चुका है और यह जर्जर बस बेड़ा से स्पेयर पाटर्स के अभाव व कर्मचारियों की कमी के चलते प्रिवेन्टिव मेन्टीनेंस विधिवत न होने के कारण और अधिक जीर्ण-शीर्ण होता जा रहा है। यहां तक कि पहले बैट्रियों के अभाव में और फिर टायरों के अभाव में प्रत्येक डिपो में दर्जनों बसें ऑफ रोड खड़ी रही हैं।

ये हैं पांच सूत्रीय मांगें

गिरीश मिश्र (General Secretary Girish Mishra) ने बताया कि हमने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर एमडी रोडवेज (MD Roadways) को आज नोटिस दिया है। नोटिस में दी गई प्रमुख मांगों में जुलाई 2018 से बकाया महंगाई भत्ते की किश्तों का देय दिनांक से भुगतान कराये जाने तथा कई निगमों में निगम निदेशक मंडल (Corporation Board of Directors) से अनुमोदनोपरान्त मंहगाई भत्ता भुगतान करने की व्यवस्था परिवहन निगम में लागू की जाए,जेन्यून स्पेयर पाटर्स की भारी कमी को तत्काल दूर कर बसें ऑन रोड की जाएं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) को उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज (Uttar Pradesh Government Roadways) में पुनर्गठन किया जाए आदि शामिल हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News