Meerut News: मेरठ में बुनकर उद्योग के लिए लोहिया नगर में बनेगी बुनकर व्यावसायिक कालोनी
मेरठ जनपद में बुनकर उद्योग के लिए अलग से व्यावसायिक कालोनी बसाई जा रही है। इसके लिए लोहिया नगर में बुनकर उद्योग हेतु भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में बुनकर उद्योग (Weavers Industry in Meerut District) के लिए अलग से व्यावसायिक कालोनी (commercial colony) बसाई जा रही है। इसके लिए लोहिया नगर में बुनकर उद्योग हेतु भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज शाम सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार इस संबंध में आज विकास भवन सभागार (Vikas Bhawan Auditorium) में (District Udyog Bandhu Committee meeting) मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी (Chief Development Officer S Choudhary) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में खद्दर एवं टैक्सटाईल वीवर्स कलस्टर द्वारा लोहिया नगर पाकेट एफ में बुनकर उद्योग हेतु आवंटित भूखंड का विकास कार्य व आवंटियो को कब्जा दिये जाने की मांग पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा रजिस्ट्री भी करायी जा रही है।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer S Choudhary) ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा। बैठक में 19 एजेण्डा बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रवक्ता के अनुसार बैठक में नगर निगम अधिकारी ने अवगत कराया कि कुंडा रेलवे क्रांसिग से परतापुर रेलवे स्टेशन (Partapur Railway Station) को जाने वाली सड़क को मोटरिंग योग्य बनाने के कार्य के लिए रिटैण्डर कराया जायेगा। उद्योगपुरम में फायर स्टेशन के लिए रिजर्व वायर टैंक बनाने का प्रकरण शासन को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु संदर्भित कर दिया गया है तथा वहां विचाराधीन है।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रो में नाला निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा छह करोड़ रुपये से ज्यादा का आगणन तैयार किया गया है तथा कार्य के संपादन के लिए बजट आवंटन के लिए अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है। इन्दिरापुरम में सड़कों को ठीक कराने के लिए नगर निगम को अन्य संबंधित विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के लिए कहा गया। बैठक में ग्राम कैली तहसील व जिला मेरठ में फैक्ट्री व अस्पताल के मानचित्र की स्वीकृति हेतु प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये जाने की मांग पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि एनओसी जारी की जा चुकी है।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह (Assistant Municipal Commissioner Brijpal Singh), उपायुक्त उद्योग वी के कौशल (Deputy Commissioner Industries V K Kaushal), अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक संजय कुमार (Leading District Bank Manager Sanjay Kumar), जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला (District Information Officer Ashutosh Chandola), उद्यमियों में सुमनेश अग्रवाल, महेन्द्र जैन, रविन्द्र एलन सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।