Meerut News: महामंडेलश्वर यतिंद्रानंद गिरि का बड़ा बयान, किसान आंदोलन के नाम पर बर्बरता हो रही है
Meerut News: महामंडेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना जहां हादसे के बाद भीड़ द्वारा निर्दोषों की हत्या की गई।
Meerut News: आज यहां पहुंचे जूना अखाड़े के महामंडेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि (Mahamandeleshwar Yatindranand Giri ) महाराज ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पर बड़ा बयान दिया है। महामंडेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि (Mahamandeleshwar Yatindranand Giri) ने कहा कि किसान आंदोलन ( farmer andolan) के नाम पर प्रदेश में जनता के साथ बर्बरता का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है। कभी मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया जाता है तो कभी सिंघु बार्डर पर दलित व्यक्ति की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी जाती है, यह आतंकी सोच को दर्शाता है। धरना प्रदर्शन कर, रेल रोककर और मीडिया पर हमला बोलकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) घटना पर महामंडेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज का बयान
(Mahamandeleshwar Yatindranand Giri) ने कहा कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Hinsa) में हुई घटना जहां हादसे के बाद भीड़ द्वारा निर्दोषों की हत्या की गई। चुनाव से पहले कुछ लोंगो द्वारा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में माहौल बिगाड़ने की साजिश है। जूना स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि जिस तरह से पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी (Lakhinpur kheri Hinsa Today News) के मृत किसानों को लाखों रुपये देने की घोषणा की, उसी तरह सिंघु बार्डर पर दलित व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में उसके पीड़ित स्वजन को पचास लाख रुपये, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा क्यों नहीं करते। स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा के दौरान निकले जुलूस में धर्मप्रेमियों को गाड़ी से रौंद दिया गया, मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी की घटना पर तो बोलते हैं, अपने प्रदेश में हुई घटना पर अब मुंह छिपा रहे हैं। यही हाल कांग्रेस के बहन-भाई की जोड़ी का है जो कि सिंघु बार्डर और छत्तीसगढ़ में हुई घटना पर मौन हैं।
महामंडेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज (Mahamandeshwar Swami Yatindranand Giri Maharaj) ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था (Kanun vyavstha) बनाए रखने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार को ऐसी ताकतों को कुचलना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदमाशों का प्रदेश छोड़कर भागना यह साबित करता है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Today News) में कानून का राज है। इस मौके पर भाजपा के किसान मोर्चा में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला भी मौजूद रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021