यूपी में बड़ा हादसा: उड़ान भरते ही क्रैश हो गया प्लेन

हालांकि इस हादसे में ट्रेनी पायलट बाल बाल बच गया है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय ये हादसा हुआ है। ये अमेठी के इंदिरा गाँधी उड़ान एकेडमी का मामला है। हादसे की अपडेट का हमें इंतजार है।

Update:2019-10-21 18:12 IST

रायबरेली: फुर्सतगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी उड़ान अकैडमी मैं प्रशिक्षण विमानों और पायलटों के साथ होने वाले दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं ताजा मामला आज दोपहर का है।

जब एक प्रशिक्षित पायलट सोलो विमान से लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें तुरंत आग लग गई गनीमत यह रही कि प्रशिक्षु पायलट को सकुशल बचा लिया गया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आनन-फानन में उड़ान एकेडमी की फायर ब्रिगेड और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और पायलट को सकुशल बाहर निकाला|

उड़ान एकेडमी सूत्रों की मानें तो विमान सोलो कैटेगरी का जेलीन श्रेणी का विमान है। जिससे प्रशिक्षु पायलट अकेले उड़ाते हैं संस्थान के अधिकारियों ने प्रशिक्षु पायलट का नाम बताने से इनकार कर दिया इस दुर्घटना की जांच करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें—कमलेश हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, हत्यारों के लिए योगी सरकार करेगी ये मांग

Tags:    

Similar News