PM Modi Meerut Rally : पीएम मोदी बोले, अयोध्या में कभी राम मंदिर बनेगा लोगों को सपना लगता था
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। मंच पर मौजूद नेताओं ने पीएम मोदी को मेरठ बल्ला, किसान का हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर स्वागत किया।
पीएम मोदी के साथ मंच पर एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। पीएम मोदी यहीं से लोकसभा चुनाव शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी ने चुनावी रैली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत काफी गरमा गई है। पीएम की रैली को असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लगभग 28 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। जाट लैंड से मशहूर मेरठ की धरती से पीएम मोदी जाट वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।
अरुण गोविल ने चौधरी चरण सिंह की धरती को किया नमन
मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंच पर पहुंच कर माईक संभाला है। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की धरती को नमन करते हैं।
RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी पहुंचे मंच पर
मेरठ की रैली में चौधरी जयंत सिंह भी मंच पर पहुंच चुके हैं। रालोद के समर्थकों ने उनका नारे लगाकर अभिवादन किया। इस दौरान चौधरी चरणसिंह अमर रहें के नारे भी लगाए गए।
पीएम की रैली से पहुंचे ये बड़े नेता
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सभा स्थल मेरठ पहुंचे हैं। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, और ओमप्रकाश राजभर मंच पर रैली स्थल पहुंच चुके हैं।