लखनऊ: पुलिस सेवा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देश भर के कई पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवार्ड सहित मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें यूपी के छ: पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक और अन्य 70 पुलिसकर्मियों पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार को भी सीएम योगी ने प्रशांत कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से नवाजा है।
इनमें लखनऊ की अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के साथ साथ आईजी पीएयक्यू संजय कक्कड़, डिप्टी एसपी पीएसी हेडक्वार्टर लखनऊ धीरेंद्र कुमार धवन, प्लाटून कमांडर आनंद सिंह, रेडियो सब इंस्पेक्टर सूर्य कुमार त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल ललितेंद्र कुमार पांडे और सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह शामिल हैं।
17 पुलिस कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह
इसके अलावा सत्रह पुलिस वालों को उनकी बेहतरीन कार्यशैली के चलते डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह से नवाजा जाएगा। इसमें लखनऊ सर्विलांस सेल प्रभारी सुधीर त्यागी, आगरा के निरीक्षक रवि त्यागी को गोल्ड मेडल दिया जाना है।
इसके अलावा एंटी डकैती सेल के प्रभारी फरीद अहमद, महानगर इंस्पेक्टर विकास पांडेय, सिपाही ऋषभ जायसवाल समेत अन्य 17 पुलिस कर्मियों को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।
कानपुर के पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
कानपुर में लूटकांड का पर्दाफाश करने वाले आठ पुलिसकर्मियों को भी सिल्वर मेडल दिया जाएगा। इनमें निरीक्षक रणजीत राय, रवि कुमार श्रीवास्तव, अजय नारायण सिंह, उप निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मिश्रा, रावेंद्र सिंह, भंवर सिंह व कृष्ण कुमार शामिल हैं।
वहीं, सिल्वर मेडल पाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों में फतेहगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर राजेश पाठक, सब इंस्पेक्टर बनी सिंह व सिपाही गजराज सिंह और आगरा के सिपाही पंकज कुमार शामिल हैं।