Prayagraj news: अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 6.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Prayagraj news: माफिया की कुर्क होने वाली संपत्ति को अवैध तरीके से अर्जित करने का आरोप है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में कुर्क होने वाली संपत्ति है।
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर आज फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। 6 करोड़ 60 लाख की संपत्ति गैंगस्टर के तहत कुर्क की गई। माफिया की कुर्क होने वाली संपत्ति को अवैध तरीके से अर्जित करने का आरोप है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में कुर्क होने वाली संपत्ति है। दोपहर करीब 3 बजे प्रयागराज पुलिस और प्रशासन की टीम ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में आज 6 करोड़ 60 लाख कीमत की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। प्रयागराज पुलिस और प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की इस संपत्ति को कुर्क किया है।
आरोप है कि अतीक अहमद ने अपराध, दबंगई और रसूख के बल पर इस संपत्ति को अवैध तरीके से अर्जित किया था। जिसको पिछले दिनों प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने चिन्हित करते हुए कुर्क करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी।
डीएम की अनुमति मिलने के बाद आज प्रयागराज पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर डुगडुगी बजवाकर अतीक अहमद की इस संपत्ति को कुर्क करते हुए अपना नोटिस बोर्ड लगा दिया है। प्रयागराज पुलिस का कहना है कि अपराध और अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।
बता दें कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसमें झूसी इलाके में 123 करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। तो वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से 6 करोड़ 60 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक अभी दर्जनों से अधिक संपत्तियों का चिन्हीकरण और भू सत्यापन जारी है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ 2020 में कार्रवाई शुरू हुई थी। जिसमें उसके पैतृक निवास पर बुलडोजर चलाया गया, साथ ही उसके सियासी दफ्तर को भी जमींदोज किया गया।
इसके अलावा कई दूसरी संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। साथ ही दर्जनभर से अधिक जमीनों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया। जिसमें लखनऊ और कौशांबी में भी हुई कार्रवाई शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक अभी तक अतीक अहमद की 10 अरब से अधिक की संपत्ति को योगी सरकार या तो कुर्क कर चुकी है या फिर ध्वस्त कर चुकी है।