Bareilly News:महिलाओं के खिलाफ दूसरे समुदाय के युवक ने की अपमान जनक टिप्पणी ,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Bareilly News:;
Bareilly News (Photo Social Media)
Bareilly News: महाकुंभ पर महिलाओं के लिए अपमान जनक टिप्पणी की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मीडिया सेल से मिले वायरल वीडियो की जांच मीरगंज पुलिस ने शुरू की, पुलिस की जांच मे आरोपी कस्बे का रहने वाला पाया गया ।जिसपर प्पुलिस ने दूसरे समुदाय के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना मीरगंज पुलिस के मुताबिक महाकुंभ से जोड़कर महिलाओं के साथ की गई आपत्ति जनक टिप्पणी का वायरल हुआ वीडियो की जांच मीडिया सेल से पुलिस को मिली थी ,वायरल वीडियो की जांच उपनिरीक्षक द्वारा की गई जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले दूसरे समुदाय के आरोपी साविर हुसैन पुत्र बन्ने निवासी मोहल्ला सराय खाम कोतवाली मीरगंज जिला बरेली के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत कर लिया हैं। और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मीरगंज प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में आरोपी साबिर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही हिरासत में लेकर उसे जेल भेजा जायेगा।बता दे इससे पूर्व दो तीन सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के एक इमाम की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी ,अब फिर मीरगंज मे महाकुंभ मे हिंदू महिलाओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है ।जिससे हिंदू समुदाय के लोगो में भारी रोष व्याप्त है।