Bareilly News: अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, चार बच्चो के पिता की हुई मौत, मचा कोहराम

Bareilly News: बरेली में अज्ञात वाहन ने एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे चार बच्चों के पिता की मौत हो गई।;

Update:2025-04-07 19:53 IST

Bareilly News

Bareilly News: सड़क हादसे मे ई रिक्शा चालक की मौत हो गई ,तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल हो हुआ राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां रास्ते में ही घायल की मौत हो गई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज हादसे की सूचना परिजनों को दी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।

थाना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जटान के रहने वाले मज्जू ई रिक्शा चलाकर अपने घर का खर्चा चलाते थे वो सोमवार को नवाबगंज की तरफ जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसके ई रिक्शा को टक्कर मार दी ।हादसे मे मज्जू गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। हादसे मे मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मज्जू ई रिक्शा चलाकर अपने घर का खर्चा चलाता था वो अपने पीछे दो बेटे, दो बेटियों सहित पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया ।पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News