Prayagraj News: चौकी प्रभारी व सिपाहियों पर महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, सीओ बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
Prayagraj News: आरोप है कि वह चौकी पर पहुंची तो प्रभारी व तीन सिपाही उसे निजी कार में बैठाकर भदोही की ओर लेकर चले। रास्ते में दुर्गागंज बाजार में उसे कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में होने पर दारोगा व सिपाहियों ने उसके साथ घंटों सामूहिक दुष्कर्म किया।
Prayagraj News: मीरगंज (जौनपुर) प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना के जंघई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर पांडेय और तीन सिपाहियों पर महिला ने नशे की हालत में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वर्दी को शर्मसार करने वाली इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
सराय ममरेज क्षेत्र के ही एक गांव की अनुसूचित जाति की महिला ने थाने में सोमवार को तहरीर दी। उसका आरोप है कि कई दिनों से कोई उसके मोबाइल पर काल कर अश्लील बातें करता था। उसके विरोध पर जान से मारने की धमकी देता था। उसने जंघई पुलिस चौकी पर जाकर प्रभारी सुधीर पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। चौकी प्रभारी ने छानबीन कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया। 21 सितंबर की शाम छह बजे चौकी प्रभारी ने उसे फोन कर कहा कि जो तुम्हें फोन पर तंग करता है, उसे पकड़ने चलना है, अभी आ जाओ।
आरोप है कि वह चौकी पर पहुंची तो प्रभारी व तीन सिपाही उसे निजी कार में बैठाकर भदोही की ओर लेकर चले। रास्ते में दुर्गागंज बाजार में उसे कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में होने पर दारोगा व सिपाहियों ने उसके साथ घंटों सामूहिक दुष्कर्म किया। लौटते समय नशे की हालत में चौकी प्रभारी के नियंत्रण खो देने के कारण कार दुर्गागंज के गौरा गांव के पास पेड़ से टकराकर खराब हो गई।
पीड़िता के अनुसार दुर्गागंज थाने के दारोगा दिनेश सिंह व सिपाही उसे दूसरे सरकारी वाहन से जंघई पुलिस चौकी लाए। वहां पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की और घटना की किसी से चर्चा न करने की धमकी देते हुए भोर में गांव के बाहर छोड़कर चले गए।