Prayagraj News: वंदे भारत एक्सप्रेस में पहली बार सफर करेंगे झुग्गी-झोपड़ी और दलित बस्तियों के 410 बच्चे

Prayagraj News: झोपड़ियों में रहने वाले 410 बच्चे शुक्रवार 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ पहली बार देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करेंगे।

Report :  Syed Raza
Update:2024-10-24 20:39 IST

Prayagraj News ( Pic- News Track)

Prayagraj News: प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, मुट्टीगंज, मीरापुर, कीटगंज और नैनी मंडल के विभिन्न दलित बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 410 बच्चे शुक्रवार 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ पहली बार देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करेंगे। मंत्री नन्दी के साथ संगम नगरी प्रयागराज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और यहां दो दिन तक पिकनिक और लूलू मॉल में शॉपिंग का आनन्द लेने के बाद 27 अक्टूबर को लौटेंगे।

410 बच्चे जहां मंत्री नन्दी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ जाएंगे, वहीं 380 बच्चे लग्जरी बसों से लखनऊ पहुंचेंगे। बच्चों को प्रयागराज से लखनऊ लाने और उनके यहां रहने के साथ ही पिकनिक और शॉपिंग की पूरी तैयारी कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा कर ली गई है।हर घर रोशनी, हर घर दीपावली अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को खरीदारी कराकर और उनके घरों में खुशियां बांट कर दीपावली का त्यौहार मनाने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी इस बार भी बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएंगे।प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 800 से अधिक बच्चे परिवार के साथ दो रात और तीन दिन के लिए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के मेहमान होंगे।

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, कीडगंज और मुट्ठीगंज मंडल के 410 बच्चे 25 अक्टूबर की दोपहर करीब सवा तीन बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 06.15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद बच्चे शाम सात बजे लग्जरी बसों से आनन्दी वाटर पार्क कानपुर रोड के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां लग्जरी रूम में बच्चों के रहने की व्यवस्था की गई है। आनन्दी वाटर पार्क में ही बच्चों के डीनर के साथ ही डीजे नाइट का भी इंतजाम किया गया है। जहां वे खुलकर आनन्द लेंगे।

25 अक्टूबर को ही सुबह सात बजे प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी और मीरापुर मंडल के 380 बच्चे सात लग्जरी बसों से आनन्दी वाटर पार्क कानपुर के लिए रवाना होंगे।अगले दिन 26 अक्टूबरर की सुबह नाश्ता के बाद बच्चे आनन्दी वाटर पार्क में एडवेंचर गेम, म्यूजिकल गेम के साथ ही वाटर पार्क का आनन्द लेंगे। जमकर मस्ती करेंगे। फिर वहां दोपहर का भोजन करने के बाद शाम चार बबजे लूलू मॉल पहुंचेंगे। जहां पर वे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ दीपावली की खरीददारी करेंगे। मन-पसंद के कपड़े व अन्य सामान खरीदेंगे। लूलू मॉल में शॉपिंग के बाद बच्चे आनन्दी वाटर पार्क पहुंचेंगे और डीनर के साथ ही डीजे नाइट का आनन्द लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 27 अक्टूबर की सुबह नाश्ता के बाद दस बजे वंदे भारत एक्सप्रेसवे से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News