Mahakumbh 2025: अखिल भारतीय संत समिति की महत्वपूर्ण बैठक, आचार्य अविचल देवाचार्य अध्यक्ष और स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती फिर बने महामंत्री
Mahakumbh 2025: भारत के संत समाज ने एक स्वर से वर्शिप एक्ट, वक़्फ़ एक्ट समाप्ति के साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ और मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि को हर हाल में लेने का संकल्प लिया है।;
Mahakumbh 2025: भारत के संत समाज ने एक स्वर से वर्शिप एक्ट, वक़्फ़ एक्ट समाप्ति के साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ और मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि को हर हाल में लेने का संकल्प लिया है। संतों ने घोषणा की है कि सनातन हिन्दू जनसंख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से संत जन जागरण गांव गांव की यात्रा करेंगे और सनातन समाज के लोगों को इसके लिए तैयार करेंगे। कुंभ से लिया गया संतों का यह संकल्प और उनके द्वारा किया गया उदघोष बहुत ही दूरगामी परिणाम देने वाला है।
अखिल भारतीय संत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को महाकुम्भ नगर के सेक्टर 18 स्थित गंगा महासभा के शिविर में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पुनः आचार्य अविचल देवाचार्य जी महाराज एवं स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती राष्ट्रीय महामंत्री पुनः बनाए गए। दोनों पूज्य संतों का कार्यकाल उज्जैन कुंभ 2028 तक होगा।
आज की इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक में सर्व सम्मति से कई अन्य प्रस्तावों पर भी संतों ने मुहर लगा दी है। इनमें पंचपरिवर्तन अर्थात पर्यावरण संरक्षण वृक्ष,जल संरक्षण और प्लास्टिक बहिष्कार,कुटुम्ब प्रबोधन , कुरीतियों का उन्मूलन,संस्कारों का दृढ़ीकरण,पारिवारिक साप्ताहिक सत्संग,कुटुम्ब में एक दूसरे के प्रति दायित्व का निर्वहन, प्रति दम्पत्ति तीन संतान, सामाजिक समरसता: स्व का स्वाभिमान और अच्छे नागरिक का राष्ट्र के प्रति कर्तव्य जैसे विषय भी शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रेरणा पीठाधीश्वर जगद्गुरु ज्ञानेश्वर देवाचार्य जी महाराज, निर्देशक स्वामी हंसानन्द तीर्थ राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री महामंडलेश्वर मनमोहन दास जी महाराज उर्फ राधे राधे बाबा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी जनार्दन हरि जी महाराज, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महर्षि अनजानेशंद सरस्वती, समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।