Prayagraj MahaKumbh 2025: आस्था के महाकुम्भ से पूर्व लगा ज्ञान का महाकुम्भ, कुंभ थीम पर पुस्तक मेले की हुई शुरुआत

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ से जुड़े पुस्तक प्रेमियों के लिये एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में दस दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन गुरुवार को हो गया।

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-20 22:38 IST
Book fair on the theme of Mahakumbh of Knowledge

Book fair on the theme of Mahakumbh of Knowledge- (Photo- Newstrack)

  • whatsapp icon

Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के पूर्व ज्ञान महाकुंभ की शुरुआत हुई है। शहर में कुंभ की थीम पर आधारित पुस्तक मेले की शुरुआत हुई है। महाकुंभ के इतिहास की धरोहर की झलक देगा ज्ञान कुंभ त्रिवेणी के तट पर सज रहे तंबुओं के शहर में 13 जनवरी से होगा महाकुंभ की शुरुआत। लेकिन संगम किनारे आयोजित होने जा रहे से पूर्व एक और कुंभ की शुरुआत हुई है। यह कुंभ है ज्ञान का जिसमें ज्ञान के केंद्र में है महाकुंभ।

महाकुंभ से जुड़े पुस्तक प्रेमियों के लिये एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में दस दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन गुरुवार को हो गया। ‘‘कुंभ थीम’’ पर आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेला का उदघाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त हैं। यह जीवन जीने का सहज और सरल सलीका सिखाती हैं। पुस्तकें हमें और बुरा क्या है, से अवगत कराती हैं। कहा पुस्तकें दूसरों के विचारों से अवगत कराती है। और सबसे अधिक यह इस शहर के सांस्कृतिक परिवेश से भी नई पीढ़ी को जोड़ती हैं। महाकुंभ भी उसी का एक हिस्सा है।

देश भर के सौ से अधिक प्रशासकों की कुंभ आधारित पुस्तके आकर्षण का केंद्र

निःशुल्क प्रवेश वाले इस 10 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन रोज सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक होगा। इस मेले के बारे में संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि इस वर्ष मेले की थीम कुंभ-2025 पर आधारित है। देश-प्रदेश के विभिन्न भाषाओं के प्रकाशक भाग ले रहे है। मेले में आने वाले अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा के प्रकाशक, वितरक और आयातक भाग ले रहे हैं।

मेले में दिल्ली के प्रमुख प्रकाशक जैसे अनबाउंड स्क्रिप्ट, वाणी प्रकाशन, राजकमल लोकभारती प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, सेतु प्रकाशन, सस्ता साहित्य मंडल, साहित्य भंडार, सम्यक प्रकाशन, सामयिक प्रकाशन, राजपाल एंड संस, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, हिन्द युग्म, दिव्यांश प्रकाशन, और बोधराम प्रकाशन सहित प्रयागराज शहर से बुकवाला, गर्ग ब्रदर्स, दिक्षा बुक्स, फ्यूचर सलूशन जैसे कई संस्थान ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News