Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के लिए आपदा प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन के प्रोजेक्ट पर हुआ विचार मंथन
Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में भीड़ नियंत्रण प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान्स, पी0ए0सी0 तथा जल पुलिस की महाकुंभ मेला दौरान कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देकर विस्तृत परिचर्चा की गयी ।
Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने वृहद आपदा प्रबंधन का प्लान बनाया है। इसी आयोजन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन तथा पुलिस आयुक्त महोदय, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा “हजार्ड रिस्क वल्नेरेबिलिटी एवं कैपेसिटी असिस्मेन्ट एवं आपदा प्रबंधन योजना” के क्रम में आज प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित ICCC सभाकक्ष में विभिन्न विभाग/एजेंसियों के साथ विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर Stakeholder’s Meeting आहूत की गयी।
इन बिंदुओं पर हुआ विचार मंथन
गोष्ठी में सभी स्टॉकहोल्डर्स द्वारा आपदा प्रबंधन पर अपनी अपनी तैयारियों तथा आपातकाल के दौरान कार्ययोजनाओं (स्ट्रैटजी) को पी0पी0टी0 के माध्यम से साझा किया गया ।
महाकुंभ मेला में भीड़ नियंत्रण प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान्स, पी0ए0सी0 तथा जल पुलिस की महाकुंभ मेला दौरान कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देकर विस्तृत परिचर्चा की गयी ।
महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु यातायात पुलिस की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया ।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग सम्बन्धी घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण व आपातकालीन सेवाओं को अधिक सुदृढ़ व त्वरित प्रतिक्रियायुक्त बनाने के सम्बन्ध में विश्लेषण किया गया ।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में वायरलेस कम्युनिकेशन कार्ययोजना को सुगम एवं विभिन्न तकनीकी आयामों से परिपूर्ण करने हेतु परिचर्चा की गयी ।
इन एजेंसियां ने दिया प्रस्तुतीकरण
विभिन्न आपदा विमोचन बल जैसे एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, सिविल डिफेंस, एन0सी0सी0 / एन0एस0एस0, भारत स्काउट गाइड्स द्वारा आपदा प्रबंधन कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया ।महाकुंभ मेला में रेलवे तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, प्रयागराज जिला प्रशासन, भारतीय थल/वायु सेना द्वारा महाकुंभ मेला को सुगम, सुरक्षित व आपदामुक्त बनाने हेतु अपनी अपनी कार्ययोजनाओं का प्रस्तुतीकरण देकर उक्त कार्ययोजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया ।
इसमें अग्निशमन बल, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, सिविल डिफेंस, रेलवे, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया।