Prayagraj News: पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा में मुखिया विवाद का पटाक्षेप, रामनौमी दास का किया गया पट्टाभिषेक
Prayagraj News: पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पश्चिम पंगत के मुखिया महंत पद का विवाद समाप्त हो गया है। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पश्चिम पंगत के रामनौमी दास का पट्टाभिषेक बड़े घूम धाम के साथ किया गया।;
Prayagraj News: संगम किनारे जनवरी में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के पहले ही अखाड़ों में रार मची है। पंचायती अखाड़ा में पश्चिम पंगत के मुखिया पद की दावेदारी को चल रहे विवाद का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। नए मुखिया महंत चुन लिए गए और उनका पट्टाभिषेक भी हो गया।
उदासीन अखाड़े का मुखिया महंत विवाद समाप्त
पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पश्चिम पंगत के मुखिया महंत पद का विवाद समाप्त हो गया है। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पश्चिम पंगत के रामनौमी दास का पट्टाभिषेक बड़े घूम धाम के साथ किया गया।पट्टाभिषेक के कार्यक्रम में सभी षड्दर्शन अखाड़ों के महंत, ज्ञानी मुनि, ध्यानी और हर परंपरा के संत मौजूद रहे । चादर पोशी की गई। 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नए महंत का पट्टाभिषेक होगा।चादर पोशी के बाद अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गादास ने कहा कि सभी विवाद दूर हो गए हैं। सर्व सम्मति से नया चयन हुआ है।महंत दुर्गा दास ने यह भी बताया है कि नए महंत के चयन को लेकर अखाड़े में किसी प्रकार का कोई भी मन मुटाव या कलह नहीं है । गड़बड़ी फैलाने के मामले में दोषी पाए जाने वाले संतों को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है ।
कौन हैं नए मुखिया रामनौमी दास
हरिहर उदासीन आश्रम नई दिल्ली के राम नौमी दास उदासीन अखाड़ा बड़ा के पश्चिम पंघत के नए महंत चुने गए हैं । ब्रह्मलीन संत गुरु शरण दास के शिष्य रामनौमी दास बचपन से ही वैरागी हैं । वह जलधारा के बीच कठोर साधना के लिए साधक माने जाते रहे हैं। उनकी साधना, लगन और अखाड़े के प्रति निष्ठा को देखते हुए देश भर से आए संतो नें सर्वसम्मति से उन्हें पश्चिम पंगत का महंत चुना गया है। पट्टाभिषेक के बाद वह अखाड़े की सामाजिक गतिविधियों को संचालित कर सकेंगे। इसमें संस्कृत विद्यालय, गोशाला का संचालन, मतांतरण रोकने की मुहिम चलाना, निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाना, गरीबों की बेटियों का विवाह कराना, अन्न क्षेत्र (भंडारा) का संचालन करना शामिल है।
पद से हटाए गए महंत ने कोर्ट जाने का ऐलान किया
पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पश्चिम पंघत के नए महंत राम नौमी दास का पट्टाभिषेक होने के बाद इस पद में अपनी दावेदारी कर महंत रघुमुनि दास ने कहा है कि पश्चिम पंघत के महंत पद से मुझे हटाने की प्रक्रिया संविधान के खिलाफ है। महंत रघुमुनि दास ने कहा कि पश्चिम पंघत के महंत के पद से उनको नहीं हटाया जा सकता है। चुनाव की प्रक्रिया असांविधानिक है। इसके खिलाफ वो अदालत की शरण लेंगे। न्यायालय से उन्हें स्थगन आदेश प्राप्त है। इस आधार पर अभी तक पश्चिम पंगत का महंत मैं ही हूं और रहूंगा। इसमें किसी भी तरह के परिवर्तन की बात करना अखाड़े की परंपरा के विपरीत है।