Prayagraj: विपक्ष पर बरसे CM योगी, बोले- अतीक-मुख्तार मिट्टी में मिल गए तो सपा को चक्कर आ रहा
CM Yogi in Prayagraj: सीएम योगी ने आज प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 400 पार की बात सुनते ही सपा को चक्कर आने लगता है।
CM Yogi in Prayagraj: लोकसभा चुनाव की हलचल देश में साफ देखने को मिल रही है। तमाम पार्टियों के नेता अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया अतीक और मुख्तार मिट्टी में मिल गए इसलिए सपा वालों को चक्कर आता है।
पीओके को वापस लाने के लिए चाहिए 400 पार: सीएम योगी
चुनावी मंच से जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब भी बीजेपी 400 पार बोलती है, सपा वालों को चक्कर आने लगता है। चक्कर इसलिए भी आता है क्योंकि प्रयागराज वाुले (अतीक अहमद) और गाजीपुर वाले (मुख्तार अंसारी) मिट्टी में मिल गए। उन्होंने आगे कहा कि अभी चक्कर आ रहा है, जब बीजेपी 400 पार हो जाएगी तो पता नहीं क्या होगा। सीएम योगी ने कहा कि हमें 400 पार इसलिए चाहिए क्योंकि पीओके को भारत माता का हिस्सा बनाया जा सके।
4 जून का परिणाम सबको पता है: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होने वाला है। पांचवां चरण का चुनाव कल यानी सोमवार को है। सभी को पता है कि चार जून को क्या होने जा रहा है। सभी जानते हैं कि विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, आएंगे तो मोदी ही। सीएम योगी ने आगे कहा कि जनता कहती है जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।
सपा-बसपा की सरकार माफियाओं के सामने नतमस्तक थी: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हमारी सरकार गरीबों के खून को चूसने वाले माफियाओं को खत्म करके ही रहेगी। सपा बसपा की सेरकारों में बेटी, व्यापारी, किसान असुरक्षित थे। उस समय की सरकार माफियाओं और आतंकवादियों के सामने नतमस्तक थी। आज उत्तर प्रदेश में दंगा कर्फ्यू नहीं होता है, दंगा कर्फ्यू करने वाले का राम नाम सत्य हो जाता है।