Mahakumbh News: स्वच्छ सुजल गांव की वॉटर टेस्टिंग लैब से पानी की गुणवत्ता जांच रहे श्रद्धालु
Mahakumbh News: श्रद्धालुओं को पानी की शुद्धता जांचने के बारे में दी जा रही जानकारी, रोजाना 50-70 पानी के सैंपल की हो रही जांच, पंडाल में सप्लाई होने वाले पानी की जांच करा रही विभिन्न संस्थाएं;
Mahakumbh lab of Swachh Sujal village News (Photo Social Media)
Mahakumbh News: महाकुंभ नगर के सेक्टर-7 स्थित जल जीवन मिशन की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में आने वाले श्रद्धालुओं को जल जीवन मिशन से ग्रामीण लोगों का जीवन कैसे बदला इसकी जानकारी तो मिल ही रही है। साथ ही उनके घरों में कितना शुद्ध पानी सप्लाई हो रहा है और ये पानी दूसरे स्त्रोतों से मिलने वाले पानी से कितना शुद्ध है। इसकी जानकारी भी दी जा रही है।
इतना ही स्वच्छ सुजल गांव में बनी वॉटर टेस्टिंग लैब में प्रयागराज, संगमनगरी के आसपास के जिलों और महाकुंभ नगर में स्टॉल लगाने वाली विभिन्न संस्थाएं भी पानी की टेस्टिंग करवा रही हैं और पानी की शुद्धता की जांच कर रही हैं।
श्रद्धालुओं को पानी की शुद्धता जांचने के बारे में दी जा रही जानकारी
स्वच्छ सुजल गांव में आने वाले श्रद्धालुओं को वॉटर टेस्टिंग लैब में बताया जा रहा है कि किस तरह से कोई व्यक्ति अपने गांव में पानी की जांच करवा सकता है। स्वच्छ सुजल गांव में स्थापित वॉटर टेस्टिंग लैब के जरिए यहां आने वाले श्रद्धालु ये जान रहे हैं कि पीने योग्य पानी का पीएच लेवल क्या होना चाहिए। पानी का टीडीएस कितना होना चाहिए। इन सब की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को ये भी बताया जा रहा है कि किस तरह से वो अपने गांव में ही पानी की जांच करवा सकते हैं।
रोजाना 50-70 पानी के सैंपल की हो रही जांच
पानी की शुद्धता के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रयागराज और आसपास के जिलों के लोग पानी भी लेकर आ रहे हैं। जिनकी जांच स्वच्छ सुजल गांव में स्थापित वॉटर टेस्टिंग लैब में की जा रही है। इतना ही नहीं महाकुंभ नगर में स्टॉल लगाने वाली विभिन्न संस्थाएं भी अपने स्टॉलों के पानी का सैंपल लाकर इस लैब में जांच करवा रही हैं। जो भी श्रद्धालु पानी लाता है, उसकी जांच लैब में कार्यरत कर्मचारी करते हैं और पानी की गुणवत्ता के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराते हैं। स्वच्छ सुजल गांव की वॉटर टेस्टिंग लैब में तैनात केमिस्ट धनंजय सिंह बनाते हैं कि रोजाना प्रयागराज और आसपास के जिलों से रोजाना 50 से 70 वॉटर सैंपल लाए जा रहे हैं। कभी-कभी ये संख्या ज्यादा भी होती है। वॉटर टेस्टिंग लैब में पानी की 9 मानकों पर जांच की जाती है।
इन पैरामीटर पर होती है पानी की जांच
क्लोराइड, हार्डनेस, आयरन, नायट्रेट, फ्लोराइड, क्लोरीन, पीएच, टर्बिडीटी, अल्कलिनीटी