Mahakumbh 2025: बटन दबाते ही श्रद्धालुओं को मिलेगा आरओ का शुद्ध जल, 200 वाटर एटीएम और 6500 टैप स्टैंड

Mahakumbh 2025: श्रद्धालु सिर्फ एक बटन दबाकर इन वाटर एटीएम से शुद्ध आरओ का पानी ले सकेंगे। जलकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मेला क्षेत्र में नल स्टैंड भी लगाए जाएंगे।;

Report :  Syed Raza
Update:2024-10-27 16:49 IST

Prayagraj News (Pic- Newstrack)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ-2025 में एक भी श्रद्धालु प्यासा न रहे, इसके लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारी की है। महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 200 वाटर एटीएम और 6500 नल स्टैंड लगाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेला क्षेत्र में आने वाली सड़कों के किनारे वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में खुले मैदानों में भी कई वाटर एटीएम लगाए जाएंगे।

श्रद्धालु सिर्फ एक बटन दबाकर इन वाटर एटीएम से शुद्ध आरओ का पानी ले सकेंगे। जलकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मेला क्षेत्र में नल स्टैंड भी लगाए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 1249 किलोमीटर होगी, जो अखाड़ों से लेकर कल्पवासियों तक श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करेगी। जहां पेयजल लाइन नहीं पहुंच पाएगी, वहां पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक जलकल विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं को 24 घंटे पेयजल आपूर्ति मिलती रहे। 36 नए नलकूपों का काम लगभग पूरा हो चुका है। मेला क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों में टैंकरों की व्यापक व्यवस्था रहेगी।

अधिकारियों के मुताबिक दारागंज, कीडगंज, मुट्ठीगंज, छोटा बघाड़ा, बैहराना, सोहबतिया बाग, तेलियर गंज, गोविंदपुर, झूंसी, नैनी जैसे इलाकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। महाकुंभ-2025 को लेकर योगी सरकार मेले में आने वाले 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को नया अनुभव देना चाहती है। तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। 15 दिसंबर तक सभी काम पूरे हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News